Aaj Samaj (आज समाज), Cultural Evening Of Cyclothon Rally, पानीपत : साइक्लोथॉन रैली के पानीपत में पहले पड़ाव के दृष्टिगत शुक्रवार देर रात स्थानीय पुलिस लाइन में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में हरियाणा कला परिषद की ओर से आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में हरियाणवी कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां देकर समां बांधा और नशे के विरुद्ध चलाए गए इस अभियान में चार चांद लगाए। इस मौके पर एडीसी वीना हुड्डा, एसडीएम समालखा अमित कुमार, मुख्यमंत्री के ओएसडी (पब्लिसिटी) गजेंद्र फोगाट, डीएसपी सतीश गौतम सहित जिला के विभिन्न विभागाध्यक्ष और साइक्लोथॉन रैली में भाग लेने वाले विभिन्न साइकिलिस्ट भी उपस्थित रहे।
  • पुलिस लाइन में हरियाणवी कलाकारों ने बांधा समां

महावीर गुड्डू ने तू राजा की राज दुलारी गीत से अपने कार्यक्रम की प्रस्तुति दी

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत में प्रसिद्ध हरियाणवी कलाकार महावीर गुड्डू ने तू राजा की राज दुलारी गीत से अपने कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इन रंगारंग कार्यक्रमों में रुबिया, रवि विशेष भंडेरी इत्यादि कलाकारों ने देशभक्ति और नशा मुक्त अभियान से जुड़े गीतों की प्रस्तुति दी जिनकी दर्शकों ने खूब प्रशंसा की। कार्यक्रम में प्रसिद्ध हास्य कलाकार दीपक सैनी ने अपनी हास्य रचनाओं से सबको हसने पर मजबूर कर दिया। मुख्यमंत्री के ओएसडी (पब्लिसिटी) गजेंद्र फोगाट ने इस अवसर पर सबका धन्यवाद करते हुए कहा कि ये सांस्कृतिक कार्यक्रम हरियाणा कला परिषद की ओर से साइक्लोथॉन रैली के लिए आयोजित किए गए हैं। उन्होंने साइक्लोथॉन रैली के अच्छे इंतजाम के लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की भी प्रशंसा की।