आज समाज डिजिटल,नई दिल्लीः
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुंडका स्थित बहुमंजिला इमारत का शनिवार सुबह दौरा किया। उन्होंने आग की घटना में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति गहरा दुख व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हादसा बेहद दर्दनाक और झकझोर देने वाला है। इसकी मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि हादसे के किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
मजिस्ट्रियल जांच के नतीजे आने पर पता चलेगा कि कोई अधिकारी जिम्मेदार था या कोई एजेंसी
मजिस्ट्रियल जांच के नतीजे आने पर पता चलेगा कि कोई अधिकारी जिम्मेदार था या कोई एजेंसी। उन्होंने कहा कि गुमशुदा की रिपोर्ट करने वाले लोगों की मदद के लिए हेल्प डेस्क लगाया गया है। बिल्डिंग में लगी आग भीषण थी। कई बॉडी इतनी क्षत-विक्षत हो गई हैं कि उनकी पहचान भी नहीं हो पाई है। डीएनए जांच पूरी होने के बाद ही मृतकों की वास्तविक संख्या का पता चल सकेगा। वहीं, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि मुंडका में हुआ हादसा बेहद दुःखद है। इस हादसे में कई लोगों ने अपनों को खोया है। मुख्यमंत्री ने हादसे में मौत की संख्या के सवाल पर कहा कि मैं अभी आधिकारिक रूप से मृतकों की संख्या के बारे में कुछ कहने की स्थिति में नहीं हूं। जब डीएनए आदि की जांच हो जाएगी, तभी वास्तविक संख्या का पता चल सकेगा। मजिस्ट्रियल जांच में लापरवाही का भी पता चल जाएगा। इस वक्त हमें जांच का इंतजार करना चाहिए। एक बार जांच के नतीजे आ जाएं, उसमें जो भी दोषी पाया जाएगा, हम किसी को नहीं छोड़ेंगे।
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, पानीपत थर्मल में 3 दिन का कोयला
ये भी पढ़ें : दोस्त को उतारा मौत के घाट फिर किए टुकड़े, कारण 25 हजार रुपये का लेनदेन
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग
ये भी पढ़ें : अंबाला में मिले हैंड ग्रेनेड का संबंध भी करनाल में पकड़े आतंकियों से जुड़े
Connect With Us: Twitter Facebook