Crypto Prices Crash : देश में क्रिप्टोकरेंसी पर लगेगी रोक, RBI जारी करेगा खुद की Digital Currency

0
598
Crypto Prices Crash

Crypto Prices Crash

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:

सरकार ने देश में बिटकॉइन (Bitcoin) जैसी प्राइवेट क्रिप्टोकरेंसीज को बैन करने का मन बना लिया है। इसके लिए संसद के शीतकालीन सत्र में एक बिल लाया जाएगा। केंद्र सरकार ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी। इस बिल को क्रिप्टोकरेंसी एवं आधिकारिक डिजिटल मुद्रा विनियमन विधेयक, 2021 नाम दिया गया है। इससे बिटकॉइन सहित सभी प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी में की कीमत में भारी गिरावट आई है। लगभग 17 प्रतिशत या उससे अधिक की गिरावट देखी गई।

Also Read :
गौतम गंभीर को आतंकी संगठन ने दी जान से मारने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

RBI जारी करेगा खुद की Digital Currency (Crypto Prices Crash)

संसद के इस सत्र के लिए कुल 26 विधेयक सूचीबद्ध किए गए हैं जिसमें क्रिप्टोकरेंसी बिल और तीन कृषि कानून को वापस लेने वाला विधेयक शामिल है। अब रिजर्व बैंक आफ इंडिया अपनी खुद की डिजिटल करेंसी जारी करेगा। सरकार आरबीआई की ओर से जारी की जाने वाली आधिकारिक डिजिटल मुद्रा के निर्माण के लिए एक सुविधाजनक ढांचा तैयार करेगी और भारत में सभी निजी क्रिप्टोकरेंसी पर प्रतिबंध लगाएगी।

भारत में लगभग 8 प्रतिशत लोगों ने किया हुआ क्रिप्टोकरेंसी में निवेश (Crypto Prices Crash)

भारत में लगभग 8 प्रतिशत लोगों ने क्रिप्टोकरेंसी में निवेश किया हुआ है और इनमें से एवरेज 9000 रुपए हर निवेशक के लगे हुए हैं। सबसे ज्यादा 18 से 35 साल के युवा हैं जिन्होंने क्रिप्टोकरेंसी में निवेश किया हुआ है, क्योंकि आज के युवा रातों रात अमीर होने का सपना देखते हैं और क्रिप्टो बाजार सबसे ज्यादा हाई वोलाटाइल है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हाल ही में क्रिप्टोकरेंसी को लेकर चिंता जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि सभी लोकतांत्रिक देशों को इस पर मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा था कि हमें ऐसी कोशिश करनी चाहिए कि यह क्रिप्टोकरेंसी गलत हाथों में न जाए। प्रधानमंत्री के बयान के बाद से ये कयास लगने शुरू हो गए थे कि क्रिप्टोकरेंसी पर भारत में बैन लग सकता है। वहीं हाल ही में जयंत सिन्हा की अध्यक्षता में संसदीय समिति की बैठक हुई थी जिसमें विभिन्न हितधारकों के साथ क्रिप्टो फाइनेंस और क्रिप्टोकरेंसी के गुण-दोष पर चर्चा की थी।

वित्तीय प्रणाली के लिए बड़ा जोखिम है क्रिप्टोकरेंसी (Crypto Prices Crash)

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास के मुताबिक क्रिप्टोकरेंसी केंद्रीय बैंकों के नियमन के दायरे में नहीं आती है। ऐसे में किसी वित्तीय प्रणाली के लिए ये बड़ा जोखिम है। इस पर गंभीरता से विचार की जरूरत है। दास ने पिछले हफ्ते कहा था कि कि क्रिप्टोकरेंसी को लेकर गंभीर चिंताएं हैं। इसमें कई बड़े मुद्दे शामिल हैं। इस पर व्यापक चर्चा की जरूरत है।

Connect With Us:-  Twitter Facebook