Crumbling Road,लिंक रोड तथा जगह-जगह गड्ढे किसानों के लिए बनेंगे परेशानी का सबब

0
338
Crumbling Road
Crumbling Road
आज समाज डिजिटल,पानीपत:
Crumbling Road: शहर में रोड निर्माण कम्पनी की लापरवाही गेहूं के सीजन में किसानों पर भारी पड़ सकती है। जगह-जगह गड्ढे होने तथा लिंक रोड पर रास्ता नही होने के कारण किसानों को नई अनाज मंडी तक गेहूंं ले जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। जबकि कई महीनों से बंद पड़े निर्माण कार्य को लेकर जिला प्रशासन भी किसी तरह की सुध नहीं ले रहा। Crumbling Road

 

Crumbling Road
Crumbling Road

जौरासी रोड से शहर में सीधे आवाजाही हुई बाधित

उल्लेखनीय है कि शहर में सिटी रोड के निर्माण का कार्य वैलस्पन कंपनी के पास है और उसने आगे किसी अन्य कंपनी को ठेका दिया हुआ है। पिछले कई महीनों से निर्माण कार्य बंद है। दिल्ली लेन पर रोड को उखाड़ कर छोड़ दिया गया है। इसेकारण जौरासी रोड से छोटे वाहन तो कच्चे रास्ते से आते जाते रहते हैं। लेकिन ट्रैक्टर की आवाजाही इससे नहीं हे सकती है क्योंकि जौरासी रोड और सर्विस लेन के बीच में अधूरा छोड़ा गया ड्रेन है और लेवलिंग में भी करीब दो फीट का अंतर है। भापरा रोड से आने के रास्ते में भी बिजली की तारें समस्या बन सकती है। इसके अतिरिक्त इंडस्ट्रियल एरिया, पावटी रोड, पुराना बस अड्डा पर जगह-जगह बड़े गढ्डे भी हादसे का कारण बन सकते हैं। Crumbling Road

समस्या का समाधान नहीं

फसल का सीजन शुरू होने पर दिनभर ट्रैक्टर-ट्रॉलियों, ट्रकों का आनाजाना लगा रहता है। लेकिन खस्ताहाल रोड किसानों के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं। इसको लेकर आमजन कई बार प्रशासन को शिकायत कर चुके हैं। लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। इस बारे में एसडीएम अश्वनी मलिक ने बताया कि वेलस्पन कम्पनी के अधिकारी को समस्या के जल्द समाधान के निर्देश दिए गए हैं। ताकि फसल लेकर आने वाले किसानों सहित आमजन को किसी तरह की परेशानी ना हो।  Crumbling Road