Kaithal News: सड़क किनारे खड़े ट्राले से टकराई क्रूजर, दो लोगों की मौत

0
102
सड़क किनारे खड़े ट्राले से टकराई क्रूजर, दो लोगों की मौत
Kaithal News: सड़क किनारे खड़े ट्राले से टकराई क्रूजर, दो लोगों की मौत

पुष्कर मेले से लौट रहे थे चीका
Kaithal News (आज समाज) कैथल: घने कोहरे के कारण रोड किनारे खड़े ट्राले से एक क्रूजर गाड़ी टकरा गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि चार लोगों के घायल होने का भी समाचार है। क्रूजर में 12 लोग सवार थे। बाकी सभी सुरक्षित बताए जा रहे है। यह लोग क्रूजर में सवार होकर राजस्थान में लगने वाले पुष्कर मेले में गए थे। आज सुबह सभी लोग पुष्कर से वापस चीका लौट रहे थे। हादसा कैथल जिले के गांव खरक पांडवा के पास हुआ। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं हादसे के बाद चालक टाले को लेकर मौके से फरार हो गया। कलायत थाना प्रभारी जय भगवान ने बताया कि गांव खरक पांडवा के पास हुए रोड एक्सीडेंट में दो व्यक्तियों की मौत हो गई है। इसके अलावा चार अन्य भी घायल हुए हैं, यह परिवार राजस्थान में लगने वाले पुष्कर मेले में गया हुआ था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मरने वालों में चीका अग्रवाल धर्मशाला का प्रधान भी

मरने वालों में 66 वर्षीय कस्तूरी गर्ग जो चीका अग्रवाल धर्मशाला के प्रधान थे व उनके साथ 63 वर्षीय शिक्षा की भी मौत हो गई है, जो चीका के रहनी वाली हैं। बताया जा रहा है कि राजस्थान में लगने वाले पुष्कर मेले में गए हुए थे, जब वह वापस लौट रहे थे, तो घनी धुंध होने के कारण उनकी गाड़ी खरक पांडवा गांव के पास खड़े एक ट्राले से टकरा गई।

यह भी पढ़ें : भाजपा ने अनाज के बदले वोट खरीदने का किया काम : बीबी बत्रा