Cruise Drugs Case: समीर वानखेड़े पर लगे आरोपों की जांच शुरू

0
611
Cruise Drugs Case

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:

Cruise Drugs Case तीन अक्टूबर को मुंबई के पास समुंद्र में एक क्रूज पर चल रही ड्रग पार्टी में जांच कर रहे मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल अधिकारी समीर वानखेड़े की मुश्किलें बढ़ गई हैं। तीन अक्टूबर को एनसीबी ने वानखेड़े की अगुवाई में क्रूज पर छापेमारी की थी। इस छापेमारी में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इनपर आरोप लगा था कि जिस समय इनकी गिरफ्तारी हुई उस समय व नशे में थे और प्रतिबंधित मादक पदार्थ उनके पास से पाए गए थे। पकड़े गए आरोपियों में मशहूर फिल्म अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान भी था।

Cruise Drugs Case समीर वानखेड़े पर यह आरोप लगे

जिस क्रूज ड्रग्स केस की छानबीन अभी समीर वानखेड़े कर रहे हैं इसी मामले के एक गवाह प्रभाकर सैल ने आरोप लगाए हैं कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को छोड़ने के एवज में 25 करोड़ रुपए की डील की गई थी। प्रभाकर सैल ने पैसों की इस लेनदेन में समीर वानखेड़े का नाम लेकर सनसनी मचा दी थी। जिसके बाद अब एनसीबी की विजिलेंस टीम इस मामले की जांच कर रही है।

Cruise Drugs Case एनसीबी की 5 सदस्यीय टीम कर रही जांच

एनसीबी ने इस मामले की जांच के लिए 5 सदस्यों की एक टीम बनाई है। यह टीम बुधवार को दिल्ली से मुंबई पहुंची। इस टीम का गठन प्रभाकर सैल के आरोपों की जांच के लिए किया गया है। एनसीबी कार्यालय से कागजात और सभी रिकॉर्ड लिए गए हैं। इसके अलावा गवाहों को भी बुलाया गया है।