Cruise drug case केंद्रीय मंत्री ने महाराष्ट्र के मंत्री को कहा वानखेड़े परिवार के लिए साजिशें रचना बंद करें
आज समाज डिजिटल, मुंबई:

Cruise drug case जब से एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बॉलीवुड स्टार शाहरूख खान के बेटे आर्यन को सलाखों के पीछे भेजा है। तब से नवाब मलिक एनसबी के जोनल अधिकारी समीर वानखेड़े पर गंभीर आरोप लगाते आ रहे हैं। हालांकि अभी तक शाहरूख ने एनसीबी से निपटने के लिए वकीलों का सहारा लिया है। लेकिन महाराष्टÑ सरकार के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक समीर वानखेड़े पर व्यक्तिगत हमले करने में भी लगे हुए हैं।

Cruise drug case नवाब मलिक हर रोज लगा रहा आरोप

नवाब मलिक हर रोज वानखेड़े परिवार पर नए खुलासे कर रहे हैं। इस बीच समीर वानखेड़े के खिलाफ एक तरफ जहां दिल्ली की 5 सदस्यीय टीम जांच में जुटी हुई है तो वहीं वानखेड़े अदालत में जाकर लगे आरोपों पर सफाई देते नजर आ रहे हैं। उधर नवाब मलिक के हमले वानखेड़े को कटघरे में खड़ा करने का कोई मौका नहीं चूक रहे हैं। ऐसे में अब वानखेड़े परिवार केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की शरण में चला गया है।

जहां ज्ञानदेव वानखेड़े समीर की पत्नी क्रांति के साथ पहुंचे हैं। रामदास अठावले ने परिवार से मिलने के बाद महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक को वानखेड़े परिवार के खिलाफ साजिशें न रचने की नसीहत दे दी है। वहीं ससुर-बहु को विश्वास दिलवाया कि समीर को किसी तरह का नुकसान नहीं होने दूंगा।