Cruise Drug Case : नवाब मलिक ने फिर साधा वानखेड़े पर निशाना

0
419
Cruise Drug Case

Cruise Drug Case कुछ लोगों को जानबूझकर किया गया टारगेट

आज समाज डिजिटल, मुम्बई:

Cruise Drug Case महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और समीर वानखेड़े पर फिर से हमला किया। नवाब मलिक ने कहा कि क्रूज पर एनसीबी ने टारगेट कर कुछ लोगों को ही पकड़ा है। जबकि उस पार्टी में एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफिया था, जिसे जानबूझकर जाने दिया गया। मलिक ने कहा इसी दाढ़ीवाले माफिया ने ड्रग पार्टी का आयोजन किया था।

उसकी गर्लफ्रेंड भी क्रूज पर थी जिसके हाथ पास गन भी थी। लेकिन एनसीबी ने उसे नहीं पकड़ा। नवाब मलिक ने कहा कि उनके पास ये तस्वीरें हैं। हालांकि अभी तक उस व्यक्ति और जिस महिला की बात की है, उनकी तस्वीरें नवाब मलिक ने सार्वजनिक नहीं की है। मलिक ने कहा कि अगर कोई आंखों पर पट्टी बांध ले तो उसे खोलना मेरा फर्ज है। खेल तो हो गया लेकिन दाढ़ी वाला खिलाड़ी खुला क्यों घूम रहा है।

मलिक ने यह सवाल भी उठाया कि जिस क्रूज पर पार्टी हुई उसे छोड़ क्यों दिया गया, जबकि इस पार्टी की महाराष्ट्र सरकार से अनुमति भी नहीं ली गई थी। समीर वानखेड़े के मालदीव दौरे की जांच हो तो सच सामने आ जाएगा।

Also Read : NIA Raid कश्मीर में कई जगह छापेमारी