Cruise Drug Case

आज समाज डिजिटल, मुम्बई:

Cruise Drug Case में तीन अक्टूबर को ए नसीबी द्वारा गिरफ्तार किए गए आर्यन खान की आज शाम को रिहाई तयह हो गई है। ज्ञात रहे कि कल शाम को हाईकोर्ट से आर्यन खान को जमानत मिल गई थी। लेकिन कुछ अदालती कागजी कार्यवाही पूरी न हो पाने के कारण उसे कल रात जेल में ही बितानी पड़ी थी। बेल आर्डर आज जारी हुए हैं जोकि 5 पेज का है। अत: ये बेल आर्डर जारी होने के बाद आज शाम तक आर्यन की रिहाई हो सकती है। आर्यन खान को बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक लाख के मुचलके पर जमानत दी है।

Cruise Drug Case 25 दिन जेल में रहा आर्यन

आर्यन खान 25 दिन से जेल में बंद है। बेटे आर्यन की गिरफ्तारी से शाहरुख ने फिल्म से जुड़े सभी काम बंद कर दिए थे और दिन-रात एक कर दिया था। शाहरुख खान काफी परेशान भी थे। इसी कारण आज का दिन आर्यन और खान परिवार के लिए बहुत बड़ा रहने वाला है।

आर्यन की जमानत के बाद से बॉलीवुड में भी खुशी की लहर है। बताया जा रहा है कि सलमान खान, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी जैसे कई सेलेब्स ने शाहरुख को फोन कर बधाई दी। वहीं अनन्या पांडे के कजिन अहान ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा कीं। अहान पांडे आर्यन और अरबाज के दोस्त हैं।