Cruise Drug Case

आज समाज डिजिटल मुंबई:

Cruise Drug Case  के आरोपी और बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गुरुवार को कोर्ट से जमानत मिल गई थी इसके बाद शुक्रवार को उसको जेल से रिहा कर दिया गया। अदालत ने पांच पेज का जमानत लेटर जारी किया है। जिसमें लिखा है कि कोर्ट की अनुमति के बिना देश से बाहर नहीं जा पाएंगे। आज शाम तक उनके जेल से बाहर आने की उम्मीद है। इस बीच कोर्ट का विस्तृत फैसला सामने आया है। आर्यन को तीन अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था।

Cruise Drug Case हर शुक्रवार को देनी होगी एनसीबी दफ्तर में हाजिरी

हाईकोर्ट के विस्तृत फैसले में कई शर्तों पर आर्यन खान को जमानत दी गई है। इसके अनुसार उन्हें एक लाख रुपए के बॉन्ड के साथ पासपोर्ट जमा कराना होगा। इसके अलावा वह एनडीपीएस कोर्ट की इजाजत के बिना देश नहीं छोड़ पाएंगे। इसके अलावा हर शुक्रवार को आर्यन को 11 से 2 बजे के बीच मुंबई स्थित एनसीबी दफ्तर में हाजिरी देनी होगी।