Cruise Drug Case : आर्यन के साथ दो अन्य को जमानत

0
798
Cruise Drug Case

Cruise Drug Case बॉम्बे हाईकोर्ट ने तीनों को जमानत दी
आज समाज डिजिटल, मुंबई:
Cruise Drug Case में फंसे शाहरुख खान के बेटे आर्यन को गुरुवार को राहत उस समय मिली जब बॉम्बे हाईकोर्ट ने उसकी जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए उसे जमानत दे दी। ज्ञात रहे कि तीन अक्टूबर से आर्यन खान हिरासत में था। इस दौरान आर्यन खान के वकीलों ने पहले एनसीबी कोर्ट के सामने उसकी जमानत याचिका डाली थी। उसके बाद पिछले तीन दिन से हाईकोर्ट में जिरह चल रही थी। जिरह के बाद जस्टिस नितिन साम्ब्रे ने आर्यन खान, मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट की जमानत अर्जी स्वीकार की।

Cruise Drug Case कल या फिर परसों होगी रिहाई

हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद आज आर्यन व अन्य दोनों आरोपी कोर्ट से रिहा नहीं होंगे। जानकारी के अनुसार कोर्ट से डिटेल्ड आॅर्डर कल मिलेगा तब तक तीनों को आर्थर जेल में रहना होगा। कल शाम या परसों तक रिहाई होने की उम्मीद है।