बीजापुर में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान सतपाल

0
379
CRPF jawan Satpal martyred in Bijapur

संजीव कौशिक, रोहतक:

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान सतपाल का आज देर सांय उनके पैतृक गांव बोहर में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल व रोहतक के एसडीएम राकेश कुमार सैनी ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सीआरपीएफ की टुकड़ी ने शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान सतपाल सिंह का पार्थिव शरीर वीरवार शाम गांव में पहुंचा।

शहीद सतपाल अमर रहे के नारे लगाए

उनकी अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और शहीद सतपाल अमर रहे के नारे लगाए। सतपाल ने 2012 में सीआरपीएफ ज्वाइन की थी और 2016 में उनकी शादी हुई थी। उनका एक बेटा, एक बेटी है। तीन भाइयों में सतपाल सबसे छोटा था। उनका सबसे बड़ा भाई ललित भी सीआरपीएफ में है और ललित से छोटा भाई मुकेश प्राइवेट जॉब करता है। सतपाल के पिता गुप्तचर विभाग रोहतक में तैनात थे और 2014 में सेवानिवृत्त हो चुके हैं।

Connect With Us: Twitter Facebook