Jind News : हरियाणा के जींद का सीआरपीफ इंस्पेक्टर जम्मू में शहीद, आज पैतृक गांव में अंतिम होगा संस्कार

0
106
कुलदीप मलिक
कुलदीप मलिक

Jind News (आज समाज) जींद: हरियाणा में जींद जिले के रहने वाले सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स में तैनात इंस्पेक्टर कुलदीप मलिक सोमवार को जम्मू कश्मीर के उधरमपुर के बसंतगढ़ इलाके में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए। कुलदीप के शहीद होने की सूचना मिलते ही गांव में मातम पसर गया। शहीद कुलदीप मलिक का पार्थिव शरीर आज दोपहर बाद गांव पहुंचने की उम्मीद है। इसके बाद उनका गांव में ही पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। कुलदीप मलिक निडानी गांव के रहने वाले थे। उनका परिवार फिलहाल दिल्ली रहता है। वह कुश्ती के नेशनल खिलाड़ी रह चुके हैं। 34 साल पहले वह खेल कोटे से सीआरपीफ में कांस्टेबल भर्ती हुए थे। 54 वर्षीय कुलदीप मलिक जल्द ही डीएसपी प्रमोट होने वाले थे। उधमपुर के डीआईजी रईस मोहम्मद भट्ट ने कहा कि यह बहुत दुखद है लेकिन यह हमारी ड्यूटी का पार्ट है। यह जंगल वाला इलाका है, यहां सड़कें और नेटवर्क नहीं हैं। यहां हम कई तरह की चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। हम तकनीक और ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं और हम जल्द से जल्द खतरे को बेअसर करने की कोशिश कर रहे हैं।आॅपरेशन चल रहा है।

2 बेटे, एक सेना तो दूसरा रेलवे पुलिस में

उनके 2 भाई दिलबाग और सतपाल गांव में ही खेती करते हैं। कुलदीप के बड़े बेटे नवीन सेना में ड्राइवर के पद पर दिल्ली में तैनात हैं और छोटा बेटा संजय रेलवे पुलिस में अमृतसर में तैनात हैं। दोनों बेटे शादीशुदा हैं। कुलदीप की पत्नी का नाम लक्ष्मी देवी है।