CRPF Head Constable Vishal Kumar Martyred सीआरपीएफ ने श्रीनगर के आतंकी हमले में शहीद हुए कांस्टेबल को पुष्पांजलि अर्पित की

0
466

CRPF Head Constable Vishal Kumar Martyred

आज समाज डिजिटल, बडगाम (जम्मू और कश्मीर)
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के हेड कांस्टेबल विशाल कुमार को पुष्पांजलि अर्पित की गयी, जिन्होंने कल श्रीनगर के लाल चौक के मैसूमा में एक आतंकी हमले में अपनी जान गंवा दी। उनको मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के बडगाम में पुष्पांजलि अर्पित की गयी।

इस तरह के “पागलपन” को बर्दाश्त नहीं करेगा : डीजीपी दिलबाग सिंह

डीजीपी दिलबाग सिंह ने शहीद हुए सैनिक को सलाम किया, और कहा कि हम इस (आतंकवादी हमलों) पागलपन को बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम उस सैनिक को सलाम करते हैं जिसने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया है। शांति बनाए रखने के लिए हमारा काम जारी रहेगा।

मनोज सिन्हा ने आतंकी हमले की निंदा की CRPF Head Constable Vishal Kumar Martyred

जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आतंकी हमले की निंदा की, और कहा कि मैं नागरिकों और सीआरपीएफ कर्मियों पर आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। शहीद एचसी विशाल कुमार के परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना। हमारे सुरक्षा बल घिनौने हमलों के साजिशकर्ताओं को मुंहतोड़ जवाब देंगे। श्रीनगर के लाल चौक के मैसूमा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए थे। इसके बाद आतंकी हमले में घायल एक जवान हेड कांस्टेबल विशाल कुमार ने दम तोड़ दिया।

CRPF Head Constable Vishal Kumar Martyred

Also Read : खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021 का शुभंकर जर्सी और गान लॉन्च