कहा-सिन्हा के खिलाफ नहीं हुई कार्रवाई तो प्रदर्शन रहेगा जारी : टिकैत
आज समाज डिजिटल, करनाल:
जिला सचिवालय के समक्ष किसानों ने टैंट लगाकर पक्का मोर्चा बंदी शुरू कर दी है। संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि जब तक प्रशासनिक अधिकारी आयुष सिन्हा के खिलाफ कार्यवाही नहीं होगी, तब तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। मंच से किसान नेता सरकार के खिलाफ गरज रहे हैं।

 

किसानों ने जहां पक्का मोर्चा लगा दिया है, वहीं लंगर भी चालू कर दिया है। वहीं ये भी बता दें कि जिला सचिवालय के समक्ष किसानों की भीड़ बढ़ती जा रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि एक बार फिर किसान नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच बातचीत का दौर शुरू हो। हालांकि अब तक किसान नेता मंच पर बैठकर भाषण कर रहे हंै।

किसान नेता ने कहा कि कुछ देर में किसान प्रतिनिधियों की बातचीत होगी। उसमें आगामी रणनीति पर विचार किया जाएगा। किसानों की पक्की मोर्चाबंदी देखकर प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। जिला सचिवालय के चारों तरफ पुलिस, बीएसएफ, रैपिड एक्शन फोर्स ने घेरा डाले हुआ है।