गुरुगोरक्षनाथ मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सभी मनोकामनाएं होती हैं पूर्ण – पीरपारसनाथ जी महाराज

0
433
Tilla Temple
  • टिल्ला मंदिर में गद्दी की रस्म के अवसर पर उमड़ा श्रद्धालुओं को भारी जनसमूह

आज समाज डिजिटल, अम्बाला (Tilla Temple)  : अम्बाला यहां के प्रसिद्ध ऐतिहासिक टिल्ला श्री गुरुगोरक्षनाथ मंदिर में आज सैंकड़ों वर्षों से चली आ रही गद्दी की रस्म के अवसर पर देश भर से भारी संख्या में आए श्रद्धालुओं ने गुरु पीर पारसनाथ जी महाराज का आशीर्वाद लिया। नथ्था राम ने बताया कि यह कार्यक्रम महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में आयोजित किया जाता है। इस अवसर पर गद्दी नशीन पीरपारस नाथ जी महाराज विशेष पोषाक धारण करके गद्दी पर विराजमान हुए और उन्होंने श्रद्धालुओं को गद्दी का विशेष प्रसाद आशीर्वाद के रूप में दिया।

पीर पारसनाथ जी महाराज ने श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि टिल्ले का इतिहास सदियों पुराना है। गुरुगोरक्षनाथ जी महाराज भगवान शिव के अवतार हैं। टिल्ले के उत्तराधिकारी योगी मनसा नाथ ने बताया कि पहले यह टिल्ला पाकिस्तान के झेलम जिले में स्थित था। आजादी के बाद अम्बाला शहर की पुरानी अनाज मंडी में टिल्ले का नवनिर्माण किया गया और उसके बाद इसका विस्तार होते हुए आज इसने जगाधरी गेट के नजदीक श्रीनाथ नगर में एक विशाल भवन का रूप ले लिया है। पीरपारस नाथ ने कहा कि टिल्ले पर आने वाले हर श्रद्धालु गुरुगोरक्षनाथ जी की कृपा से हर मनोकामना पूर्ण होती है। 

Tilla Temple

गतरात्रि विशेष भजन संध्या का आयोजन भी किया गया। जिसमें प्रसिद्ध भजन गायकों ने सुन्दर भजन सुनाकर सबका मन मोह लिया। महाशिवरात्रि के अवसर पर आंखों का फ्री चेकअप कैम्प भी लगाया गया जिसमें लगभग 142 मरीजों ने नेत्र की जांच करवाई वहीं 40  के लगभग मरीजों को चश्मों का नम्बर दिया गया। जिसमें श्री सर्वहित स्वास्थ्य समिति के सहयोग से डा. ओ.पी. आर्या रिटायर्ड सिविल सिविल सर्जन की टीम द्वारा नि:शुल्क आंखों की जांच की गई। इसके अतिरिक्त पाल काइंड लैब द्वारा सम्पूर्ण बॉडी की जांच भी नि:शुल्क की गई।

डॉ. नागी के द्वारा 25 मरीजों की ब्लड शुगर की फ्री जांच की गई। राजेश कथूरिया ने बताया कि पीर पारसनाथ जी द्वारा शुगर की दवाई जड़ी-बूटियों द्वारा तैयार की जाती है वह भी 300 मरीजों में फ्री वितरित की गई। महाशिवरात्रि के अवसर पर मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया। पीर पारसनाथ जी महाराज ने दूर दराज से आए भक्तों को गुरुमंत्र दिया। उसके बाद दोपहर तक महिलाओं द्वारा भजन का कार्यक्रम हुआ। गत रात्रि 11 बजे से लेकर प्रात: 4 बजे तक महाशिवरात्रि का विशेष पूजन कार्यक्रम हुआ। त्रि-दिवसीय महाशिवरात्रि का महोत्सव का समापन विशाल भंडारे से हुआ।

यह भी पढ़ें – मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना से प्रदेश के लगभग 6000 अनाथ बच्चे लाभान्वित होंगे : मुख्यमंत्री

यह भी पढ़ें – बड़ा शिवालय मंदिर में लगी भक्तों की कतार, सैंकड़ों भक्तों ने लिया भोले नाथ का आशीर्वाद और प्रसाद

यह भी पढ़ें – धूमधाम से मनाया गया महाशिवरात्रि पर्व, शोभायात्रा में उमड़ी भक्तों की भीड़

यह भी पढ़ें –  शहर महेंद्रगढ़ क्षेत्र में सट्टा खाईवाली कराते एक गिरफ्तार

Connect With Us: Twitter Facebook