मेले का उद्देश्य एग्री टूरिज्म को बढ़ावा देना
Hisar News (आज समाज) हिसार: शहर स्थित हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गेट नंबर 4 पर लगाए गए पुष्प मेले में आज दूसरे दिन कड़ाके की ठंड व घनी धुंध के बावजूद दर्शकों की भीड़ उमड़ी। मेले में 100 से ज्यादा फूलों की किस्में रखी गई है। मेले में आने वाले लोग फूलों संग सेल्फी ले रहे है। यह पुष्प मेला 3 जनवरी से शुरू हुआ था जो 5 जनवरी तक चलेगा। इस बार मेले में 10 हजार से ज्यादा लोगों के आने की संभावना है। मेले में शहरी क्षेत्रों में घर में उठाई जा सकने वाली सब्जियों व फलों के पौधों को यहां प्रदर्शित किया गया है।
एचएयू में होर्डिकल्चर विभाग के प्रोफेसर डॉ. अरविंद मलिक ने बताया कि मेले में शहरी खेती के बारे में प्रदर्शनी लगाई गई है। बोटेनिकल गार्डन में प्रतियोगिताएं रखी गई हैं। इस बार गुलदाउदी की 13 किस्में प्रदर्शित की गई है। हमने ट्यूलिप, आइस प्लांट लगाया हुआ है जिसमें फरवरी तक फूल आएंगे। हमने मेले में हर सब्जी के आगे नाम लिखे हैं और उसके क्या गुण हैं इसके बारे में भी लोगों को बताया है।
नई तकनीक की दी जा रही जानकारी
मेले में एग्री टूरिज्म को बढ़ावा दिया गया है। इसमें बताया गया कि हम कम जगह, बिना मिट्टी व कम पानी उपलब्ध होने के बावजूद वर्टिकल खेती, हाइड्रोपोनिक जैसे नए प्रबंधनों की मदद से हम घर में भी फल-सब्जियां उगा सकते हैं। यह सरल व सहज विधि है, जिसकी मदद से हम घर के बाहर किसी छोटे से बगीचे, छत पर या बालकनी पर यह विधि अपनाकर फूल-सब्जियां प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही कमरे के अंदर वर्टिकल गार्डन भी बना सकते हैं। इतना ही नहीं कमरे के अंदर एलईडी लाइटों से फल-सब्जियां उगाई जा सकती हैं।
ये भी पढ़ें : हरियाणा में घनी धुंध जनजीवन अस्त-व्यस्त, विजिबिलिटी जीरो, कल से बारिश के आसार