अमृतसर एएनटीएफ को मिली सफलता, 3 किलोग्राम हेरोइन, दो पिस्तौल बरामद

Amritsar Crime News (आज समाज), अमृतसर : प्रदेश में नशीले पदार्थों और नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रदेश पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी हासिल हुई जब अमृतसर एएनटीएफ टीम के सदस्यों ने एक ऐसे नशा व हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया जो पाकिस्तान से हथियार और हेरोइन मंगवाते थे और फिर इनकी सप्लाई प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में करते थे। पुलिस ने इस गिरोह से संबंधित मुख्य नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उससे 3.105 किलोग्राम हेरोइन और दो .32 बोर की देसी पिस्तौल, 37 कारतूस और दो मैगजीन बरामद की हैं। यह जानकारी आज यहां डायरेक्टर जनरल आॅफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने दी।

इस तरह मंगवाते थे नशे की खेप

गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान जोबनजीत सिंह उर्फ जोबन निवासी गांव कोटली सुर सिंह, तरनतारन के रूप में हुई है और उसपर पहले भी कई केस चल रहे हैं। डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी पिछले कुछ महीनों से पाकिस्तान स्थित तस्करों से ड्रोन के जरिए हेरोइन की खेप प्राप्त कर रहा था। डीजीपी ने बताया कि इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए अगले-पिछले संबंधों को स्थापित करने के लिए और जांच जारी है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियों की संभावना है।

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई

इस आॅपरेशन के बारे में जानकारी देते हुए अतिरिक्त डायरेक्टर जनरल आॅफ पुलिस (एडीजीपी) एएनटीएफ नीलाभ किशोर ने बताया कि एएनटीएफ बॉर्डर रेंज अमृतसर की पुलिस टीमों को विश्वसनीय सूत्र मिले थे कि आरोपी जोबनजीत उर्फ जोबन एक बदनाम नशा तस्कर है और उसने हाल ही में सीमा पार से नशीले पदार्थों और हथियारों की एक खेप बरामद की है।

ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : बम की धमकी मिलने से दिल्ली में फिर हड़कंप

ये भी पढ़ें : Delhi Congress Protest : तानाशाही रवैया अपना रही केंद्र सरकार : कांग्रेस