Amritsar Breaking News : वृद्ध दंपति को बंधक बनाकर करोड़ों की लूट

0
120
वृद्ध दंपति को बंधक बनाकर करोड़ों की लूट
वृद्ध दंपति को बंधक बनाकर करोड़ों की लूट

Amritsar Breaking News (आज समाज) अमृतसर : गुरु नगरी में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। हर रोज चोरी, लूट के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शहर के सबसे व्यस्त क्षेत्रों में से एक कोर्ट रोड पर स्थित टोकरियां वाली गली में सामने आया है। यहां पर सुबह-सुबह अपराधियों ने बुजुर्ग दपंति को बंधक बनाकर करोड़ों रुपए की लूट को अंजाम दिया। वारदात को अंजाम देने वाले कुल चार अपराधी थे।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने घर में रखे एक करोड़ रुपए नकद और तीन किलो सोने के गहने लूटे हैं। जब दंपति ने विरोध करना शुरू किया तो उन्होंने घर के मालिक जीया लाल पर पिस्तौल के बट से हमला कर जख्मी कर दिया। एक घंटे तक घर में तलाशी करने के बाद आरोपी वहां रखी एक लाइसेंसी पिस्तौल और एक्टिवा लेकर भाग गए।

इस तरह दिया वारदात को अंजाम

पुलिस को दी जानकारी में पीड़ित दंपति के बेटे गौरव ने बताया कि वारदात सुबह-सुबह उस समय अंजाम दी गई जब उसके पिता ने घर का दरवाजा खोला और सैर के लिए जाने लगे। जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला पहले से बाहर खड़े चार युवकों ने उसे धक्का देकर घर के अंदर धकेल दिया और वारदात को अंजाम दिया। सिविल लाइन थाने के प्रभारी अमोलक सिंह ने बताया कि मामले की जांच करवाई जा रही है।

फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को घर की जांच के दौरान अहम सबूत भी मिले हैं। दावा किया है कि रहा है कि लुटेरों को जल्द दबोच लिया जाएगा। गौरव ने बताया कि मंगलवार की सुबह उनके पिता जीया लाल और मां बिमला देवी घर में अकेली थी। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने बुजुर्ग दपंति को जान से मारने की धमकी दी ओर फरार हो गए।