Amritsar Crime News (आज समाज), अमृतसर : प्रदेश के जिला अमृतसर में फिल्मी अंदाज में लुटेरों ने कोल्ड स्टोर को निशाना बनाया और करोड़ों रुपए का सामान लूटकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि लुटेरे पांच सात नहीं बल्कि उनकी संख्या 40 के करीब थी। वहीं बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने के लिए लुटेरे 2 ट्रकों में आए थे। वारदात झब्बाल पर रोड इब्बन कलां गांव की है।
जहां कंपनी का कोल्ड स्टोर है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि वारदात के दौरान कोल्ड स्टोर पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को बंधक बनाया गया। इसके बाद आरोपियों ने आराम से वारदात को अंजाम दिया और करीब दो करोड़ रुपये का ड्राई-फ्रूट लूट कर ले गए।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया और अज्ञात लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली, ताकि लुटेरों का पता लगाया जा सके। एसएसपी देहाती चरणजीत सिंह ने कहा कि केस दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी भी चेक किए जा रहे हैं। इसके अलावा संदिग्ध लोगों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। ताकि लुटेरों के बारे कोई जानकारी मिल सके। उनकी टीम लगातार लुटेरों को ट्रेस करने में लगी हुई है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।