तोशाम : तूफान के साथ बरसात से खराब हुई फसलें

0
479

सुमन, तोशाम :
आंधी व तूफान के साथ हुई बरसात से खराब हुई कपास, ग्वार, मूंग व बाजरे की फसलों की विशेष गिरदावरी करवाने की मांग को लेकर गांव देवावास के किसानों ने निवर्तमान सरपंच रामधारी लाम्बा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री के नाम एसडीएम मनीष कुमार फौगाट को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने कहा कि गत दिनों तूफान के साथ हुई तेज बरसात से कपास, ग्वार, बाजरे व मूंग की फसलों में ज्यादा नुकसान है। उन्होंने कहा कि किसानों ने महंगे भाव का बीज खरीदकर फसलों की बिजाई की थी व कीटनाशक दवाओं का प्रयोग करके फसलें तैयार की थी। जब फसल पककर तैयार हुई तो बेमौसमी बरसात व तूफान ने फसलों को बर्बाद कर दिया। उन्होंने कहा कि अधिकतर किसान जैसे-तैसे फसल की बिजाई करते हैं, ऐसे में उन्हें दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि बरसात व तूफान से नष्ट हुई फसलों की विशेष गिरदावरी करवाई जाए ओर जल्द से जल्द उसका मुआवजा दिया जाए। उन्होंने कहा कि गिरदावरी के समय संबंधित विभाग के अधिकारी खेतों में जाकर मौका देखें।
किसानों ने पिछले दिनों आए मुआवजे को लेकर भी एसडीएम के सामने समस्या रखी। किसानों ने बताया कि मुआवजा करीबन 12 हजार दो सौ रुपए प्रति एकड़ आया था लेकिन उन्हें 57 सौ रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से मिला है। इसका भी अतिशीघ्र समाधान किया जाए।
इस मौके पर सोमबीर नंबरदार, कुलवीर नंबरदार, मुकेश लाम्बा, सतबीर फौगाट, प्रताप फौगाट, बलजीत सांगवान, सुखदेव लाम्बा, रोशन लाम्बा आदि किसान उपस्थित थे।