Crop Verification : डीसी ने फैजाबाद व कुक्सी में किया क्रॉप वेरिफिकेशन के कार्य का औचक निरीक्षण

0
119
क्रॉप वेरिफिकेशन के आंकड़ों का निरीक्षण करती डीसी मोनिका गुप्ता।
क्रॉप वेरिफिकेशन के आंकड़ों का निरीक्षण करती डीसी मोनिका गुप्ता।
  • ऐप के जरिए की जा रही ई- गिरदावरी का रिकॉर्ड जांचा

Aaj Samaj (आज समाज), Crop Verification , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
उपायुक्त मोनिका गुप्ता आईएएस ने आज फैजाबाद व कुक्सी के खेतों में जाकर क्रॉप वेरिफिकेशन के कार्य का औचक निरीक्षण किया। मौके पर ऐप के माध्यम से फीड की गई फसल का मिलान किया।

डीसी ने सजरा, खसरा गिरदावरी तथा एप में की गई इंट्री को देखकर क्रॉप वेरिफिकेशन के आंकड़े का मिलान किया।

इस मौके पर डीसी ने किसानों से भी मुलाकात की। गांव फैजाबाद के किसानों ने बताया कि इस बार बाजरे की फसल में कीड़ा लगने के कारण काफी नुकसान हुआ है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि गांव में कुछ एकड़ में मूंगफली की फसल लगाई गई है यह भी खराब हो गई है। इस पर डीसी मोनिका गुप्ता ने आश्वासन दिया कि इसके बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत करवा कर जो भी संभव सहायता होगी वह करवाई जाएगी।

इस अवसर पर जिला राजस्व अधिकारी सुशील शर्मा, नायब तहसीलदार गजे सिंह, उपायुक्त पीए सुनील जांगड़ा, सदर कानूनगो अजीत सिंह व संबंधित पटवारी व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

यह भी पढ़े  : Kumari Shailaja : किसी के कहने से कोई मुख्यमंत्री का दावेदार नहीं हो सकता, ये निर्णय कांग्रेस हाई कमान का होगा

यह भी पढ़े  : Team Of CIA II Karnal : पुलिस अधीक्षक ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली सीआईए टू की टीम को किया सम्मानित

Connect With Us: Twitter Facebook