Crop Residue Management : किसान खेती को व्यावसायिक तौर पर अपनाए : डॉ भूपेंद्र सिंह

0
124
Crop Residue Management
Crop Residue Management
Aaj Samaj (आज समाज),Crop Residue Management,पानीपत : गांव उरलाना कला में फसल अवशेष प्रबंधन पर आयोजित जिला स्तरीय किसान मेले में कृषि एवं किसान कल्याण प्राधिकरण के चेयरमैन डॉ भूपेंद्र सिंह ने किसानों से किया। डॉ भूपेंद्र ने कहा कि किसान की फसल संबंधित सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा और किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन को अपनाने के लिए बधाई दी। आज के जिला स्तरीय किसान मेले की अध्यक्षता कृषि विभाग पानीपत के उप कृषि निदेशक डॉ आदित्य डबास ने की। डॉ डबास ने बताया कि पानीपत में अब की बार पराली में आग की घटना की केवल 20 लोकेशन आई है जबकि पिछले वर्ष 88 लोकेशन आई थी।कृषि विभाग पानीपत लगातार किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन के प्रति किसानों को जागरूक कर रहा है और किसान को इसके लिए सरकार की तरफ से 1000 रुपए प्रति एकड़ की सहायता दी जाएगी।

 

पारंपरिक खेती के साथ बागवानी की खेती करने का आह्वान किया

किसान मेले में गेहूं अनुसंधान केंद्र करनाल के निदेशक डॉ ज्ञानेंद्र ने किसानों को गेहूं की नई किस्मों की बिजाई करने की सिफारिश की। किसान मेले में विशिष्ट अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष  मति ज्योति शर्मा ने किसानों को पारंपरिक खेती के साथ साथ बागवानी की खेती करने का आह्वान किया। मंच का संचालन एसडीएओ डा देवेन्द्र कुहाड ने किया। कार्यक्रम में आए लगभग 1000 किसानों को अन्य विभाग से अधिकारियों ने अपनी सभी स्कीम के बारे में बताया। किसान मेले में पराली की गांठ बंधवाने  का कार्य उरलाना गांव के प्रगतिशील किसान प्रीतम सिंह के खेत में मुख्य अतिथि और किसानों के बीच दिखाया गया और किसानों ने इस तकनीक की काफी सराहना की। आज किसान मेले में कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ राजबीर गर्ग, डा राधेश्याम, डॉ अरविंद, डॉ राजेश, डॉ विजेंद्र जागलान, डॉ सेवा सिंह, डॉ संगीता यादव, पशुपालन विभाग से डॉ मणिक, जिला पार्षद पति सुदेश आर्य,पार्षद मलिक और प्रगतिशील किसान प्रीतम,हवा सिंह आदि ने भाग लिया।

 

Connect With Us: Twitter Facebook