Crop Residue Management पर उरलाना कलां में वीरवार को लगेगा जागरूकता शिविर: उपायुक्त

0
168

Aaj Samaj (आज समाज),Crop Residue Management,पानीपत : उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि वीरवार को गांव उरलाना कलां (मतलौडा)में फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में हरियाणा किसान कल्याण प्राधिकरण के सीईओ भूपेन्द्र सिंह(सेवानिवृत्त आईएएस) बतौर मुख्यअतिथि भाग लेकर लोगों को फसल अवशेष प्रबंधन के बारे में व पराली न जलाने के संदर्भ में जागरूक करेंगे। उपायुक्त ने बताया कि पराली प्रबंधन को लेकर प्रशासन गंभीर है।  जिला भर में टीम गठित करके लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। जो लोग पराली जलाते हैं उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करके जुर्माना किया जा रहा है। उपायुक्त ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारी इस कार्य में गंभीरता बरते हुए हैं। जागरूकता शिविर के माध्यम से किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन के बारे में शिविरों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।

 

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 15 November 2023 : कल गणपति इन राशियों के लिए लाएं सुनहरा दिन, मिलेगा लाभ

यह भी पढ़ें : Two Accused Of Murder Arrested : सुआ मारकर हत्या करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार