DC Monica Gupta फसल खरीद को लेकर सीएस ने डीसी मोनिका गुप्ता से की वीसी

0
82
वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान मौजूद डीसी मोनिका गुप्ता।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान मौजूद डीसी मोनिका गुप्ता।
  • उपायुक्त का अधिकारियों को आदेश, रविवार शाम तक 10 हजार मीट्रिक टन सरसों का उठान हो
  • जिला महेंद्रगढ़ में 85 हजार मीट्रिक टन सरसों की आवक

Aaj Samaj (आज समाज), DC Monica Gupta,नारनौल : इस रविवार शाम तक हैफेड तथा वेयरहाउस के अधिकारियों को जिला की सभी मंडियों से लगभग 10 हजार मीट्रिक टन सरसों का उठान करना है। इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई होने पर संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होगा। यह निर्देश उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने आज कैंप कार्यालय में हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई रबी फसल की खरीद कार्यों की समीक्षा के बाद अधिकारियों की बैठक में दिए।

डीसी ने कहा कि अभी तक जिला महेंद्रगढ़ में लगभग 85 हजार मीट्रिक टन सरसों की आवक हुई है। इसमें से अब तक लगभग 56562 मीट्रिक टन का उठान कार्य हो चुका है। जिला महेंद्रगढ़ में अब तक 66.62 फीसदी उठान कार्य हो चुका है। रविवार शाम तक यह कार्य 85 फीसदी से अधिक होना चाहिए। अब तक रोजाना करीब तीन हजार मीट्रिक टन फसल का उठान हो रहा है।

डीसी ने कहा कि उठान कार्य में किसी प्रकार की ढिलाई सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर आढ़तियों की तरफ से लेबर की कमी रहती है तो संबंधित का लाइसेंस रद्द किया जाए। किसानों को अपनी फसल बेचने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने निर्देश दिए कि संबंधित एसडीएम लगातार मंडियों में जाकर मुआयना करेंगे। इसी तरह तहसीलदार भी अपने क्षेत्र की मंडियों में अधिकतर समय खरीद कार्यों को सुचारू रूप से चलवाने के लिए मंडियों में रहेंगे।

इस मौके पर एसडीएम महेंद्रगढ़ संजीव कुमार, एसडीएम कनीना सुरेंद्र कुमार, एसडीएम नारनौल डॉ. जितेंद्र सिंह, एसडीएम नांगल चौधरी मयंक भारद्वाज व तहसीलदार नांगल चौधरी निशा के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Connect With Us : Twitter Facebook