Sonipat News: सोनीपत के ज्वेलर्स से 2 करोड़ की फिरौती मांगने वाले बदमाश गिरफ्तार

0
132
Sonipat News: सोनीपत के ज्वेलर्स से 2 करोड़ की फिरौती मांगने वाले बदमाश गिरफ्तार
Sonipat News: सोनीपत के ज्वेलर्स से 2 करोड़ की फिरौती मांगने वाले बदमाश गिरफ्तार

जींद के नरवाना में पुलिस मुठभेड़ के दौरान फरार हो गए थे बदमाश
Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: कुछ दिन पहले जींद के नरवाना में पुलिस मुठभेड़ के दौरान फरार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों ने सोनीपत के गोहाना के एक ज्वेलर्स से दो करोड़ की फिरौती मांगी थी। वह नरवाना में फिरौती की रकम लेने के लिए आए थे। बदमाशों ने नरवाना में पुलिस की गाड़ी को देखते ही उसपर गोलियां बरसा दी थी। अपने आप को गिरता देख बदमाश फरार हो गए थे।

तभी से पुलिस इन बदमाशों की तलाश में थी। जिन्हें सोमवार को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान काबू कर लिया। इनमें से एक बदमाश को दो गोलियां भी लगी हैं। दोनों पर पहले भी मर्डर व लूट के केस दर्ज हैं। फिरौती पहली बार मांगी थी। अमेरिका से गोगी नाम के साथी ने फिरौती के लिए ज्वेलर को फोन किए थे।

अमेरिका से किया गया था फिरौती के लिए फोन

डीसीपी क्राइम नरेंद्र तोमर ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि फिरौती कांड में गिरफ्तार युवक गुहला चीका के रहने वाले गुरविंद्र उर्फ गुरी और सुखचैन है। इनमें से सुखचैन को नरवाना में हुई पुलिस मुठभेड़ के बाद दो गोलियां लगी हैं। गोहाना के ज्वेलर से दो करोड़ की फिरौती के लिए इनके साथी गोगी ने फोन किया था। ये दोनों उसके संपर्क में थे। गोगी डंकी के रास्ते अमेरिका गया हुआ है। वहीं से फोन किए गए। इस मामले में 3 गिरफ्तारी हो चुकी है।

29 नवंबर की रात को हुई थी मुठभेड़

डीसीपी क्राइम नरेंद्र तोमर ने बताया कि गोहाना के एक ज्वेलर्स सुनील ने पुलिस को सूचना दी थी कि 2 बदमाशों ने उससे 2 करोड़ फिरौती मांगी है। करीब एक सप्ताह से विदेशी नंबर से ज्वेलर्स को धमकाया जा रहा था। ज्वेलर्स रुपए देने के लिए तैयार हो गया तो उसे पहले जुलाना जाने को बोला, फिर नरवाना में बुलाया गया। 29 नवंबर की रात को ज्वेलर्स 10 लाख रुपए लेकर नरवाना पहुंचा।

नरवाना के विश्वकर्मा चौक पर देनी थी रकम

फिरौती की रकम नरवाना शहर के विश्वकर्मा चौक पर देनी थी। व्यापारी ने इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी। सोनीपत सीआईए की टीम भी विश्वकर्मा चौक पर पहुंच गई। कारोबारी अपराधियों को फिरौती देने के लिए 10 लाख रुपए लेकर आया था। जब बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी को वहां देखा तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। वहां से वे अपनी गाड़ी को पंजाब की तरफ ले गए। इस बीच पुलिस ने भी उन पर फायरिंग की। एक गोली बदमाशों की गाड़ी पर लगी। कुछ ही दूरी पर नरवाना में बिजली निगम कार्यालय के पास दोनों बदमाश अपनी गाड़ी छोड़कर जंगल का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए थे।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में अब मोबाइल की तरह बिजली मीटर को भी करवाना होगा रिचार्ज