Crook arrested after 28 years : 28 साल बाद बावरिया गिरोह गिरफ्तार

0
253
28 साल बाद बावरिया गिरोह गिरफ्तार
28 साल बाद बावरिया गिरोह गिरफ्तार

Aaj Samaj (आज समाज),Crook arrested after 28 years ,प्रभजीत सिंह लक्की,यमुनानगर : पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए थाना रादौर पुलिस ने बावरिया गिरोह के बदमाश को 28 साल बाद गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

थाना प्रबंधक ने जानकारी देते हुए बताया कि रादौर कालेज रोड निवासी प्यारे लाल ने पुलिस को शिकायत दी थी कि 23 दिसंबर 1995 को वह रात को अपने घर पर टीवी देख रहा था। तभी चार लोग उनके घर में घुस गए। उन्होंने मुंह पर काले कपड़े बांधे हुए थे। बनियान और कच्छे डाले हुए थे। आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। पडोसी आया तो उसे भी पीटा। आरोपी सोने की बालियां, अंगूठियां और चेन लूटकर ले गए थे। वहीं इन्हीं चारों बदमाशों ने एमएलएन कॉलेज के चौकीदार पर भी हमला किया था।

पुलिस ने इस केस में एक फरवरी 1996 को साधु सिंह को गिरफ्तार किया। उसने बताया था कि यूपी के थाना झिंझाना जिला शामली के गांव रामपुरा निवासी काली चरण, पप्पू, धल्ला, ओमप्रकाश ने वारदात की थी। इस केस में चारों आरोपियों को भगौडा घोषित किया था। पुलिस ने काली चरण पुत्र ताराचंद को रेलवे स्टेशन के पास से काबू किया। पुलिस ने आरोपी को दो दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपी बावरिया गैंग से जुड़ा है।

यह भी पढ़ें :  Deputy Commissioner Monika Gupta : लॉजिस्टिक से राजमार्ग 148 बी के रास्ते की अड़चन दूर

यह भी पढ़ें : Deputy Chief Minister Dushyant Chautala : प्रदेश में अभी तक डेढ़ लाख एकड़ क्षेत्र में जलभराव की सूचना है – उपमुख्यमंत्री

Connect With Us: Twitter Facebook