गोताखोर प्रगट सिंह टीम सहित मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ को पकड़ा
Kurukshetra News (आज समाज) कुरुक्षेत्र: जिले के गांव दबखेड़ी से गुजर रही भाखड़ा नहर के साथ लगती ड्रेन में से गोताखोर प्रगट सिंह ने अपनी टीम के साथ एक मगरमच्छ को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। ड्रेन में मगरमच्छ के मिलने से दबखेड़ी सहित आसपास के गांवों में सनसनी फैल गई। गांव दबखेड़ी निवासी ड्रेन के पास से गुजरते हुए भी डर रहे है। आसपास के ग्रामीणों का कहना है कि पहले भी कई बार इस ऐरिया में मगरमच्छ मिल चुके है। ग्रामीण भय के माहौल में जी रहे है। गोताखोर प्रगट सिंह ने बताया कि एक गडरिया ड्रेन क पास अपनी भेड़ों को चरा रहा था। भेड़ों को चराते समय उसे ड्रेन में कुछ हलचल होते हुए दिखाई दी।

जब उसने ध्यान से देखा तो पतंग उड़ाने वाली तार में एक मगरमच्छ फंसा हुआ था। उसने तुरंत सूचना आसपास के लोगों को दी। लोगों ने मगरमच्छ होने की सूचना मुझे दी। मैं तुरंत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचा। कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को काबू किया गया। प्रगट सिंह ने बताया कि मगरमच्छ फुट 3 लंबा था

मगरमच्छ को साथ ले गई वन विभाग की टीम

मगरमच्छ को पकड़ने के बाद इसकी सूचना वन विभाग को दे दी गई है, जो मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ को अपने साथ ले जाएंगे और ब्रीडिंग सेंटर भोर सैयदा में छोड़ देंगे। बता दे कि करीब 10 से 15 दिन पहले भी गोताखोर प्रगट सिंह ने अपनी टीम के साथ दो मगरमच्छों को रेस्क्यू किया था।

यह भी पढ़ें : Salman Khan: फिल्म अभिनेता को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से फिर धमकी