Hoshiarpur News : अपराधियों ने पुलिस पर की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में दो घायल

0
130
अपराधियों ने पुलिस पर की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में दो घायल
अपराधियों ने पुलिस पर की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में दो घायल

अमृतसर में एनआरआई पर फायरिंग केस में शामिल थे दोनों आरोपी

Hoshiarpur News (आज समाज), होशियारपुर : पिछले दिनों अमृतसर के एक गांव में एनआरआई पर फायरिंग के आरोपियों ने गिरफ्तारी के दौरान पुलिस पार्टी पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की। जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों को गोली लगी और वे घायल हो गए। दोनों का अस्पताल में उपचार जारी है। जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर रणजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी और एनआरआई पर गोली चलने की साजिश के अहम खुलसे किए हैं।

घायल दोनों शूटरों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इससे पहले पुलिस ने मामले में एनआरआई के पूर्व ससुर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। एनआरआई पर गोली चलाने और जान से मारने की सुपारी यूएसए से दी गई है। मामला पारिवारिक रंजिश का ही निकला।

इस केस में पहले पकड़े गए आरोपियों की पहचान सरवन सिंह निवासी गांव बैंस टांडा होशियारपुर, जगजीत सिंह उर्फ जग्गू तरनतारन, चमकौर सिंह उर्फ छोटू निवासी तरनतारन, दिगंबर अतरी निवासी गली गंगा पिपल नजदीक एसबीआई बैंक और अभिलाष भास्कर निवासी कटरा आहलूवालिया के रूप में हुई है। पुलिस को अभी तक की जांच में पता चला है कि सुखचैन सिंह के ससुराल वालों ने ही हमले के तुरंत बाद आरोपियों के खाते में 25 हजार रुपये भिजवाए थे, जोकि अमेरिका से ट्रांसफर करवाए गए थे।