Criminals getting protection: Sukhbir: अपराधियों को मिल रहा संरक्षण : सुखबीर

0
486
मजीठा। पूर्व उप मुख्यमंत्री और शिरोमणी अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा को एक बार फिर निशाने पर लेते हुए अपराधियों को संरक्षण देने का जिम्मेदार ठहराया है। बादल ने प्रदेश में गैंगस्टर की संख्या में वृद्धि के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। बादल शुक्रवार को गांव  वडाला के दाना मंडी में पूर्व अकाली सरपंच और बिक्रम सिंह मजीठिया के नजदीकी बाबा गुरदीप सिंह उमरपुरा निमित अंतिम अरदास में शामिल होने आए थे। श्रद्धांजलि सभा के दौरान लोगों को संबोधित करते उन्होंने कहा कि बाबा गुरदीप सिंह का राजनीतिक कत्ल किया गया है। उन ताड़ना करते और कातिलों की गिरफ्तारी के लिए 10 दिन का समय देते कहा कि अगर कातिल पकड़े नहीं जाते तो मजीठा जिला पुलिस प्रमुख के कार्यालय का घिरायो किया जाएगा। उन्होंने दोष लगाया कि कांग्रेस की तरफ से किसी न किसी बहाने अकाली वर्कर्स को खत्म किया जा रहा है। इस मौके पर बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि बाबा गुरदीप सिंह सब का भला मांगने वाला बहु समर्थकी शख्सियत के मालिक थे।
प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं
पूर्व उप मुख मंत्री और शिरोमणी अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि अगर सरकार ही गैंगस्टर्स का नेता बन जाए तो हालात का अंदाजा लगाना कठिन नहीं है। अकाली नेता ने कहा कि प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं। बादल ने कहा कि पंजाब में गैगस्टरों का राज चलने लग पड़ा है।