महेंद्रगढ़: 10 साल से फरार अपराधी पुलिस की गिरफ्त में

0
217

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
सीआईए की पुलिस टीम ने दस वर्ष पूर्व हुई चोरी की वारदात में उद्घोषित अपराधी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। अपराधी की पहचान शेरसिंह निवासी नकती खेड़ा जींद के रूप में हुई है। नारनौल की सीआईए पुलिस ने शेरसिंह को जींद के सफीदों क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपित शेरसिंह ने वर्ष 2007 में सतनाली क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शेरसिंह के खिलाफ सतनाली थाना में वर्ष 2007 में चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ था। इस दौरान पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद मुकदमे की कार्रवाई कोर्ट में चली। लेकिन आरोपित कोर्ट की पेशियों से नदारद रहने लगा। इसके चलते अदालत ने आरोपी को उद्घोषित अपराधी करार दिया। शेरसिंह को सीआईए नारनौल की पुलिस टीम ने बीती 29/30 जुलाई की रात को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।