Karnal News: 5 हजार रुपए का ईनामी बदमाश मोनू गिरफ्तार

0
97
5 हजार रुपए का ईनामी बदमाश मोनू गिरफ्तार
Karnal News: 5 हजार रुपए का ईनामी बदमाश मोनू गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर भेजा जेल
Karnal News (आज समाज) करनाल: जिला पुलिस की क्राइम यूनिट सीआईए-1 टीम द्वारा उप निरीक्षक जयपाल सिंह की अध्यक्षता में दबिश देते हुए गांव किरोड़ी अग्रोहा क्षेत्र से आरोपी मोनू पुत्र फते सिंह वासी गांव कन्नौ अग्रोहा, हिसार को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना सदर करनाल में केस दर्ज है। पुलिस ने आरोपी के ऊपर 5000 रुपए का ईनाम घोषित किया हुआ था। इस संबंध में इंचार्ज सीआईए- 1 उप निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि उक्त मामले में आरोपी काफी दिनों से फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी के लिए पहले भी कई बार प्रयास किए गए, परंतु इस बार कामयाबी उनकी टीम के हाथ लगी व आरोपी को काबू कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा मामले में अपने एक साथी का भी खुलासा किया गया, जिसे भी बहुत जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उक्त मामले में आरोपी द्वारा अपने साथी के साथ मिलकर एटीएम बदलकर राशि निकालने की वारदात को अंजाम दिया गया था।

यह भी पढ़ें : हरियाणा में 2029 के चुनाव से पहले होगा परिसीमन