NUH NEWS : अपराधी, अपराध छोड़ या फिर जिला, किसी को बख्शा नहीं जाएगा-विजय प्रताप

0
370
NUH NEWS (AJJ SAMMAJ )मनीष आहूजा। नूंह जिला के नव नियुक्त पुलिस कप्तान विजय प्रताप सिंह ने पदभार संभालने के साथ थी अपराधी और दलालों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा या तो वे अपराध छोड़ दे या फिर मेवात जिला छोड़ दें नहीं तो उनका ठिकाना जेल की सलाखों के पीछे होगा। जनता के सहयोग से मेवात को नशा और अपराध मुक्त बनाया जाएगा। मेवात के आपसी भाई चारा को किसी भी कीमत बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। 31 जुलाई जैसी घटना फिर ने दोहराई जाए, इसको लेकर व्यापक इंतजाम किए जाएंगे। उक्त विचार नूंह पुलिस कप्तान विजय प्रताप ने को अपने कार्यालय में आयोजित पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहे। पुलिस कप्तान विजय प्रताप ने
कहा कि मेवात के शांत इलाका है, अगर कोई मेवात की शांति को भंग करने की कोशिश करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। मेवात में गौहत्या, गो तस्करी, चोरी, साइबर क्राइम, नशा, अवेध खनन और भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा। सभी प्रकार के अपराधों पर पूर्ण लगाम, कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखना तथा अपराध पर अंकुश लगाने के साथ-साथ आमजन को न्याय दिलाना ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी। मेवात के नवनियुक्त एसपी विजय प्रताप 2010 में फिरोजपुर झिरका में बतौर डीएसपी, डी.सी.पी. क्राईम गुरुग्राम और फतेहाबाद, अंबाला, फरीदाबाद में भी बतौर पुलिस अधीक्षक तैनात रहे। जिला पुलिस कप्तान विजय प्रताप ने कहा कि अब वह अपने कार्यालय के अंदर नहीं बल्कि कार्यालय के बाहर 11 से 01 बजे तक कुर्सी लगाकर जनता की समस्या सुना करेंगे, जिससे दलालों पर लगाम लगाई जा सके। उन्होंने कहा आमजन की पुलिस से सम्बंधित समस्यों का बिना किसी देरी के निपटारा व समाधान किया जाएगा। इस दौरान पत्रकारों द्वारा नए कानून के तहत की गई कार्यवाही बारे में पूछे गए प्रश्न के जवाब में पुलिस अधीक्षक नूंह ने बताया कि जिला नूंह में नए कानून भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत अब तक 22 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि तीनों कानून 21वीं शताब्दी के अनुरूप बनाए गए हैं। एसपी ने कहा कि मेवात केजिम्मेदार लोगो को साथ लेकर मेवात को अपराध मुक्त बनाया जाएगा। जनता और पुलिस का आपसी संबंध अच्छे रहे, लोग अपनी शिकायतों को लेकर थाना आने से डरे नहीं बल्कि बिना दलालों के थाना आए और उनका समाधान हो ऐसी व्यवस्था की गई है। पुलिस अधीक्षक ने कई सामाजिक मुद्दों पर पत्रकारों से विस्तार से विचार विमर्श किया। जिले में अपराध और नशे के मुद्दे को लेकर भी बातचीत की गई। जिसमें पत्रकारों ने भी अपनी राय देते हुए कई अहम बातें रखी और कहा नूंह पुलिस अच्छा काम कर रही है और नशे और अपराध से युवा पीढ़ी को बचाने के लिए पुलिस को और कड़े कदम उठाने चाहिए। जिले भर के पत्रकार भी पुलिस की इस मुहिम में पूरा सहयोग करेंगे। जिससे जिले के युवाओं को नशे और अपराध से बचाया जा सके। इस मौके पर पुलिस कप्तान ने अपने ही अंदाज में पत्रकारों से एसपी ने कहा कि मेवात में साइबर क्राइम बहुत बढ़ गया है, साइबर क्राइम से जुड़े एक एक अपराधी का रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा है, जल्द ही उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
फोटो परिचय : नूंह जिला के नव नियुक्त पुलिस कप्तान विजय प्रताप सिंह
  • TAGS
  • No tags found for this post.