Rohtak News: रोहतक में 5 हजार रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार

0
108
Rohtak News: रोहतक में 5 हजार रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार
Rohtak News: रोहतक में 5 हजार रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर लिया रिमांड पर
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: जिला पुलिस ने एक पांच हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। गिरफ्तार बदमाश एसएमपीएल पाइप लाइन से तेल चोरी करने की कोशिश करने वाले गिरोह में शामिल रहा है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। सीआईए-1 प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि एसएमपीएल पाइप लाइन रोहतक के गांव इस्माइला से होकर गुजरती है।

1 सिंबर 2023 को पुलिस को सूचना मिली की एसएमपीएल पाइप लाइन से स्टार हाईवे ढाबा के पास बंद सिंघल स्ट्रीपश एलटीडी फैक्ट्री के अंदर से दबी तेल की पाइप लाइन से तेल चोरी करने की कोशिश की गई है। एलटीडी कंपनी के मैनेजर अंकित की शिकायत के आधार पर थाना सापंला में केस दर्ज किया गया। जिसके आधार पर पैट्रोलियम एवं मिनरल पाइप लाइन एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया या।

आरोपी पर तेल चोरी के 5 केस दर्ज

मामले की जांच एएसआई विनोद ने की और जांच के दौरान एएसआई विनोद, एएसआई प्रवीण कुमार, पीएसआई सुशील, एचसी रविन्द्र, एचसी राजबीर और एचसी मनोज की टीम ने आरोपी बिहार के जिला भोजपुर के ग्राम केवटिया निवासी संजीव कुमार को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर रोहतक पुलिस इस मामले मे 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था। आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। आरोपी पर करीब 5 मामले तेल चोरी के दर्ज हैं।

National News : Rahul Gandhi फिर गलत मौके पर चले गए विदेश