Punjab Crime News : हथियार व हेरोइन सहित बदमाश गिरफ्तार

0
70
Punjab Crime News : हथियार व हेरोइन सहित बदमाश गिरफ्तार
Punjab Crime News : हथियार व हेरोइन सहित बदमाश गिरफ्तार

पकड़े गए आरोपियों पर पहले से दर्ज हैं कई मामले

Punjab Crime News (आज समाज), बरनाला : प्रदेश को अपराध व नशा मुक्त करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पंजाब पुलिस प्रदेश के सभी जिलों में विशेष अभियान चलाए हुए है। इस अभियान में पुलिस को लगातार कामयाबी मिल रही है। इसी क्रम में ताजा कामयाबी बरनाल पुलिस के हाथ लगी है। यहां पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में हथियारों व नशीले पदार्थ सहित 7 तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए बदमाश पहले भी अपराधिक मामलों में संलिप्त रहे हैं। पहले मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरे मामले में तीन आरोपियों को 32 बोर पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा है।

इन बदमाशों को पकड़ने में सफल हुई पुलिस

इसके तहत पुलिस ने हथियारों और नशे की बरामदगी की है। एक मामले में पुलिस ने चार आरोपी राजवीर सिंह, गुरप्रीत सिंह निवासी बरनाला, अमनिंदर सिंह निवासी धनौला और उपकार सिंह निवासी लोंगोवाल को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 306 ग्राम हेरोइन और एक वरना कार बरामद की गई। इनमें से राजवीर सिंह पर एनडीपीएस समेत 3 मामले पहले से ही दर्ज हैं। वहीं, आरोपी गुरप्रीत सिंह, अमनिंदर सिंह के खिलाफ आर्म्स एक्ट और उपकार सिंह के खिलाफ चोरी के तहत मामला दर्ज किया गया है।

दूसरे मामले में आर्म्स एक्ट के तहत जसविंदर सिंह और मनदीप सिंह को तीन 32 बोर पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया हैं। उनके खिलाफ पहले से ही दो आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को रिमांड पर लिया गया है और भी खुलासे होने की संभावना है।

आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा अभियान

एसएसपी बरनाला संदीप कुमार मलिक ने इस संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस द्वारा यह अभियान आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार यह प्रयास कर रही है कि जिले को पूरी तरह से अपराध मुक्त किया जाए ताकि जिलावासी एक अच्छे और साफ सुथरे माहौल में रह सकें। उन्होंने पब्लिक से भी अपील की है कि वह इस अभियान में पुलिस का साथ दे और जो भी संदिग्ध प्रवृति का व्यक्ति उन्हें आसपास नजर आए उसकी जानकारी पुलिस के साथ साझा की जाए।

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : अमृतसर पुलिस चौकी में धमाका, जांच जारी

ये भी पढ़ें : Delhi Political News : विकास के मामले में दिल्ली पिछड़ी : कांग्रेस