Sonipat News: सोनीपत में पेट्रोल पंप से 8 लाख रुपए लूटने के आरोपी बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

0
149
सोनीपत में पेट्रोल पंप से 8 लाख रुपए लूटने के आरोपी बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
Sonipat News: सोनीपत में पेट्रोल पंप से 8 लाख रुपए लूटने के आरोपी बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

दोनों बदमाशों के पैर में लगी गोली
Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: गत 27 अक्टूबर को सोनीपत में एक पेट्रोल पंप पर फायरिंग कर 8 लाख रुपए लूटने वाले बदमाशों व पुलिस के बीच गत रात्रि मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। दोनों बदमाशों की पहचान उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले जय प्रकाश उर्फ जेपी और विक्की के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों बदमाशों पर 10 हजार रुपए का इनाम रखा हुआ था। बदमाश एक बार फिर सोनीपत में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराग में घूम रहे थे।

प्राप्त जानकारी अनुसार गत दिवस पुलिस को सूचना मिली की दो संदिग्ध युवक सोनीपत के गांव रेवली के आसपास घूम रहे हैं। वह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। पुलिस ने सूचना पर कार्रवाई करते हुई बदमाशों को काबू करने की योजना तैयार की। जैसे ही पुलिस की टीम गांव रेवली पहुंची तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस न भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाई। इस दौरान दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई और वह जमीन पर गिर गए। पुलिस ने दोनों को सोनीपत के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। इनसे 2 हथियार भी बरामद हुए हैं।

चार बदमाशों ने दिया था लूट की वारदात को अंजाम

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि इन्हीं बदमाशों ने गत 27 अक्टूबर को सोनीपत में पेट्रोल पंप से 8 लाख रुपए लूट लिए थे। रात को करीब 9 बजे 4 लड़के आॅफिस में घुसे और दिनभर की बिक्री से जो भी कैश था, उसे लूटकर वे चले गए। चारों बदमाशों ने करीब 5 गोलियां चलाई थी । उन्होंने पंप से थोड़ी दूरी पर मोटरसाइकिल खड़ी की थी। लुटेरों में से एक ने हेलमेट पहना हुआ था। बाकी 3 ने अपने चेहरे ढंके हुए थे।

यह भी पढ़ें : हरियाणा में 2029 के चुनाव से पहले होगा परिसीमन