Aaj Samaj (आज समाज),Crime Unit CIA 01 Team,करनाल,इशिका ठाकुर : करनाल पुलिस की क्राइम युनिट सी.आई.ए. 01 टीम को एक बड़ी कामयाबी मिली है। दिनांक 2 जून को देर रात सदर बाजार करनाल क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने थाना शहर करनाल में शिकायत दी कि करीब 11ः00 बजे वह अपने घर के बाहर फोन पर बात करते हुए घुम रही थी, तभी एक्टीवा पर सवार दो लड़के उसके हाथ से फोन छीनकर वहां से फरार हो गए। जिसके संबंध में थाना शहर करनाल में मुकदमा नंबर 448 धारा 379-ए भा.द.स. के तहत दर्ज किया गया।

पुलिस अधीक्षक करनाल द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच कर आरोपीयों को गिरफतार करने की जिम्मेवारी इन्चार्ज सी.आई.ए-01 उप निरीक्षक अनिल कुमार को सौंपी, जिन्होंने ए.एस.आई. सतीश कुमार की अध्यक्षता में एक टीम का गठन कर आरोपीयों की तलाश शुरू की और रविवार शाम को फुड एण्ड ड्रग्स आफिस सै0-16, करनाल के पास चौंक पर नाकाबंदी के दौरान दोनों आरोपीयों राजा कुमार पुत्र धर्मबीर वासी बांसो गेट, मटकमाजरी रिफाइंड गोदाम, करनाल और मनीष राय उर्फ बिहज पुत्र अशोक कुमार राय वासी बांसो गेट, करनाल को गिरफतार करने से कामयाबी हासिल की।

छीना गया मोबाईल व एक्टीवा बरामद

इस संबंध में जानकारी देते हुए इन्चार्ज सी.आई.ए-01 उप-निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि दोनों आरोपीयों को काबू करने के बाद उनके कब्जे से महिला से छीना गया विवो कंपनी का मोबाईल फोन और वारदात में प्रयोग की गई एक्टीवा बरामद की गई। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान सामने आया कि आरोपीयों द्वारा अधिक पैसे कमाने के लालच में व ऐशो आराम का जीवन पूरा करने के लिए वारदात को अंजाम दिया गया था। सोमवार कों दोनों आरोपीयों को माननीय अदालत में पेशकर जेल भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें:
Connect With Us : Twitter Facebook