हत्या के मामले में वांछित चार आरोपी गिरफ्तार

0
382
Thief
Thief

कैथल। किसी मामूली रंजिशन एक युवक की हत्या के मामले में वांछित 4 आरोपियों को थाना शहर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया, जिनका 25 जून को न्यायालय से एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दीपक निवासी सीवन गेट राजीव कालोनी कैथल की शिकायत पर 22 जून को थाना शहर में दर्ज अभियोग अनुसार उनके पडौस में रहने वाले व्यक्तियों के साथ किसी मामुली वजह रंजिश के चलते हुए झगडे का पंचायती तौर पर फैसला हो गया था। परंतु 22 जून की शाम शिकायत कर्ता दीपक तथा उसके मामा का लडका दीपक उर्फ मिंटू घर के आगे बैठे हुए थे। उसी समय विभिन्न हथियारों से लैस होकर आए कोमल, कपिल, अंकुश तथा मुकुल निवासी कैथल द्वारा उनके उपर हमला कर दिया गया। जिसमें दीपक उर्फ मिंटू को सिर में गंभीर चोटें आई, जिसे उपचार के लिए पीजीआई चंडीगढ रैफर कर दिया गया। जहां पर चोटों के ताव सहन ना करने के कारण उसकी उसी दिन मृत्यू हो गई। मामले की जांच थाना प्रबंधक शहर सबइंस्पेक्टर शिवकुमार द्वारा करते हुए आरोपी कोमल उर्फ टोरंटौ तथा अंकुश उर्फ गौरखा दोनों निवासी डोगरा गेट कैथल, कपिल निवासी सीवन गेट कैथल तथा मुकुल निवासी पठानियां महौल्ला कैथल को गिरफतार कर लिया। जिनका वारदात में प्रयुक्त हथियारों की बरामदगी सहित व्यापक पूछताछ के लिए शुक्रवार को न्यायालय से एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।

सीआईए-1 पुलिस ने पकड़े शराब तस्कर
कैथल। सीआईए-1 पुलिस द्वारा सांयकालीन गश्त दौरान नैना चौक फतेहपुर से अल्टो गाड़ी में शराब तस्करी कर रहे एक शातिर आरोपी को काबू करके गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके कब्जे से एक .32 बोर मैगजीन युक्त अवैध पिस्तौल, 5 जिंदा कारतूस तथा गाडी के अंदर से 10 पेटी देसी शराब बरामद की गई है। गिरफ्तार किया गया आरोपी थाना पुंडरी पुलिस को कातिलाना हमला करने के एक मामले में वांछित चल रहा था। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को असला उपलब्ध करवाने वाले उसके साथी को भी दबिश देकर गिरफ्तार करके उसके कब्जे से एक हजार रुपए नकदी बरामद कर ली गई। सीआईए-1 प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार की अगुवाई में हैडकांस्टेबल रणदीप सिंह की टीम सांयकालीन गश्त दौरान ब्रह्मानंद चौंक पुंडरी पर मौजूद थी। पुलिस द्वारा नैना चौंक ढांड रोड फतेहपुर पर नाकाबंदी करके नैना साईड से आ रही संदिगध अल्टो गाड़ी के चालक दीपक उर्फ दीपू निवासी पुंडरी को काबु कर लिया गया। जांच के दौरान पुलिस द्वारा जहां आरोपी के कब्जे से .32 बोर का मैगजीन युक्त अवैध पिस्तौल मय 5 जिंदा कारतूस बरामद हुए, वहीं गाडी से एक पेटी बोतल देसी, 7 पेटी अद्दा तथा 2 पेटी पव्वा सहित कुल 10 पेटी देसी शराब बरामद हुई। थाना पुंडरी में शस्त्र व आबकारी अधिनियम तहत मामला दर्ज करके आरोपी से मौके पर पहुंचे एचसी संजय कुमार द्वारा पूछताछ के दौरान उसको असला बेचने वाले आरोपी जगदेव उर्फ जग्गा निवासी डीग की पहचान कर ली गई। जिसे त्वरित कार्रवाई दौरान छापामारी करके गिरफतार कर लिया गया। आरोपी जगदेव के कब्जे से असला बेचकर प्राप्त की गई एक हजार रुपए नकदी बरामद कर ली गई, परंतु इस मध्य आरोपी शेष राशी खर्च कर चुका था। दोनों आरोपी शुक्रवार को अदालत में पेश कर दिए गये, जहां से आरोपी जगदेव को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, जबकि आरोपी दीपक को थाना पुंडरी पुलिस द्वारा कातिलाना हमला करने के मामले में नियमानुसार कार्रवाई तहत गिरफ्तार करके आगामी जांच अमल में लाई जा रही है।

  • TAGS
  • No tags found for this post.