Crime On Kundli Border : युवक की निर्मम हत्या

0
930

घायल युवक से बातचीत का निहंगों का वीडियो वायरल

आज समाज डिजिटल, सोनीपत:

दिल्ली से सटे हरियाणा के कुंडली बॉर्डर पर शुक्रवार सुबह किसान आंदोलन के मंच के पास युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार वारदात गुरुवार और शुक्रवार के बीच की रात की है। शव की हालत देखकर लग रहा था कि युवक के साथ बुरी तरह से मारपीट की गई थी। इसके साथ ही मृतक युवक का हाथ भी उसके शरीर से कटा हुआ मिला है।

निहंगों का वीडियो हो रहा वायरल

हत्या किसने की इसे लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हालांकि सोशल मीडिया पर निहंगों का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह आरोप लगा रहे हैं कि उक्त युवक ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी की है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि घायल युवक जमीन पर पड़ा हुआ है और निहंग उसे घेरे हुए खड़े हैं। इसके साथ ही युवक का कटा हुआ हाथ भी दिखाई दे रहा है।

निहंगों ने यह आरोप लगाया

वीडियो में निहंग उक्त घायल युवक पर आरोप लगा रहे हैं कि उसने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का अंग भंग किया है। जिसकी सजा उसे मिली है। वहीं जब शुक्रवार सुबह कुंडली थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां पर निहंगों ने हंगामा कर दिया। शव को उतारने नहीं दिया जा रहा था। बाद में किसान नेताओं ने आकर शव को उतरवाया। शव को सामान्य अस्पताल में भेजा गया है। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है।