Crime News: यूपी में इस्लाम के अपमान में बस कंडक्टर की गर्दन काटी, बिहार में पैसों के लेनदेन में महिला की गर्दन काटकर हत्या

0
176
Crime News
प्रयागराज में बस कंडक्टर पर हमला करने वाला यूनाइटेड इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक प्रथम वर्ष का 20 वर्षीय आरोपी छात्र लारेब हाशमी।

Aaj Samaj (आज समाज), Crime News, लखनऊ/पटना: उत्तर प्रदेश और बिहार में दो बेखौफ वारदाते सामने आई हैं। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लारेब हाशमी नाम के बीटेक छात्र ने इस्लाम के कथित अपमान को लेकर चापड़ से बस कंडक्टर पर हमला कर उसकी गर्दन काट दी। हालांकि कंडक्टर बच गया है लेकिन उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उधर बिहार के दानापुर इलाके में पैसों के लेनदेन में बदमाशों ने घर में घुसकर बच्चों के सामने महिला की हत्या कर दी। दोनों वारदातें शुक्रवार की हैं।

यूपी : राजस्थान के कन्हैयालाल की तर्ज पर हमला

प्रयागराज पुलिस के अनुसार बीते कल सुबह करीब नौ बजे नैनी स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज के बीटेक छात्र लारेब हाशमी ने यमुनानगर इलाके में राजस्थान के उदयपुर में 28 जून 2022 को टेलर कन्हैयालाल की तर्ज पर चापड़ से हमला कर इलेक्ट्रिक सिटी बस सेवा के कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा को मौत के घाट उतारने की कोशिश की। हरिकेश को गंभीर हालत में मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। आरोपी छात्र ने पुलिस टीम पर असलहे से हमला कर दिया। जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी है। उसे भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

चापड़ लहराते हुए धार्मिक नारे लगा रहा था आरोपी लारेब

सड़क से गुजर रहे लोगों के मुताबिक, आरोपी लारेब हाशमी चापड़ लहराते हुए धार्मिक नारे लगा रहा था कि जिहादी अभी जिंदा है। उसका तमंचा लहराते आठ सेकंड का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके अलावा गिरफ्तारी से पहले एक मिनट 28 सेकंड का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह यह कहता नजर आ रहा है कि कंडक्टर बचेगा नहीं। इसके अलावा वह कुछ धार्मिक बातें भी बोल रहा है। लारेब हाशमी यूनाइटेड इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक प्रथम वर्ष का छात्र है।

आतंकी कनेक्शन की भी जांच पड़ताल

डीसीपी यमुनानगर अभिनव त्यागी के मुताबिक, जिस तरह से आरोपी छात्र लारेब ने चापड़ से हमले के बाद धार्मिक नारेबाजी की उसको लेकर खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं। आतंकी कनेक्शन की भी जांच पड़ताल की जा रही है। उन्होंने बताया कि एक राजपत्रित अधिकारी के नेतृत्व में आरोपी से विस्तृत पूछताछ के लिए टीम गठित की गई है। वहीं पुलिस की एक टीम देर रात लारेब हाशमी के गांव सोरांव थाना क्षेत्र के असवा हाजीगंज भी रवाना हो गई है। उसके परिजनों से भी पूछताछ की जाएगी।

बिहार : आरोपी आनंदी राम गिरफ्तार

दानापुर में शुक्रवार की दोपहर बदमाशों ने घर में घुसकर महिला की चाकू से गोद हत्या कर दी। महिला की पहचान कटाव पीड़ित लालबाबू राम उर्फ लालू की पत्नी लालसा देवी (36 वर्ष) के रूप में हुई। घटना के बाद आक्रोशित महिला के स्वजन और स्थानीय लोगों ने आरोपी के घर पहुंचकर उसके मां-पिता की जमकर पिटाई कर दी व सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी आनंदी राम को गिरफ्तार किया।

आनंदी से कर्ज में दिए पैसे मांग रही थी लालसा देवी

जानकारी के अनुसार, अकिलपुर थाना क्षेत्र के पुरानीपानापुर की मूल निवासी लालसा देवी स्वजनों के साथ प्रखंड कार्यालय परिसर में झोपड़ी में रहते हैं। दिव्यांग लालू ने बताया कि पत्नी लालसा देवी ने निजी समूह से ढाई लाख रुपए लोन लिया था। इसमें से एक लाख रुपए आरोपी आनंदी के कर्ज मांगने पर दिया था। समूह में रुपए जमा करने के लिए लालसा अक्सर आनंदी से कर्ज में दिए पैसे मांग रही थी। इससे आनंदी गुस्से में था और इसी वजह से उसने वारदात को अंजाम दिया।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.