Crime News Of Rohtak पत्नी का फरसे से काटा गला, रोजाना शराब पीकर करता था झगड़ा
आज समाज डिजिटल , रोहतक
Crime News Of Rohtak : रोहतक के गांव पिलाना में एक युवक ने अपनी पत्नी का बेरहमी से गला रेत दिया। आरोपी ने वारदात को अपनी चार साल की बेटी के सामने ही अंजाम दिया है। (Crime News Of Rohtak) उसने फरसे से पत्नी पर वार किया है। मौके पर पहुंची थाना पुलिस व एफएसएल टीम ने जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए हैं। आरोपी मौके से फरार हो गया है।
फर्श पर बिखरा खून
रोहतक के गांव पिलाना में 40 वर्षीय सरिता पर छोटी होली के दिन ही उसके पति रविंद्र उर्फ काले ने फरसे से हमला कर दिया। आरोपी ने अपनी चार साल की बेटी के सामने फरसे से पत्नी की गर्दन काट दी। वारदात के बाद खून घर के फर्श पर फैल गया। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गए। (Crime News Of Rohtak) उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।
Also Read : 20 में से 17 मुख्यमंत्री देने वाली मालवा बेल्ट पिछड़ी
Connect With Us : Twitter Facebook