Crime News Of Rohtak बाइक मैकेनिक पर किया हमला, महिला सहित चार के खिलाफ केस दर्ज

0
441
Crime News Of Rohtak
Crime News Of Rohtak

Crime News Of Rohtak बाइक मैकेनिक पर किया हमला, महिला सहित चार के खिलाफ केस दर्ज

प्रवीन दतौड़, सांपला :

Crime News Of Rohtak : गांव बलियाना में फॉग के दिन बाइक मैकेनिक मंजीत पर रिवाल्वर से फॉयर करने का मामला सामने आया है। पीडि़त ने गांव के ही अमित,रघुबीर,पंकज व रितू पर जानलेवा हमला करना का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी। आईएमटी थाना पुलिस ने पीडि़त के बयान पर सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ आम्र्स एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। बाइक मैकेनिक ने बताया कि उसने गांव के ही बस स्टैंड पर अपनी बाइक रिपेरिंग शॉप खोल रखी है। (Crime News Of Rohtak) उसका नामजद आरोपियों के साथ करीब डेढ़ साल पहले किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसके शिकायत उसने आईएमटी थाना में दी थी।

पास ही स्थित मोबाइल शॉप में छुप कर बचाई जान

इसके बावजूद भी अक्सर जब भी वह गली से गुजरता तो आरोपी उस पर ताना मारने से नहीं चूकते थे। फॉग वाले दिन शाम करीब चार बजे जब वह गली से जा रहा था तो आरोपियों ने उससे गाली गलौच शुरू कर दी। उसके मना करने पर आरोपी रिवाल्वर सहित अन्य हथियार लेकर उसकी तरफ दौड़ा। बाइक मैकेनिक ने पास ही स्थित एक मोबाइल शॉप में छुप कर अपनी जान बचाई। आरोप है कि आरोपियों ने पीडि़त पर फायर भी किया ।

लेकिन निशाना चूकने के चलते उसकी जान बच गई। (Crime News Of Rohtak) बाद में गोली चलने की आवाज सून ग्रामीण एककत्रित होने लगे तो सभी आरोपी मौके से फरार हो गये । अब पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Also Read : 20 में से 17 मुख्यमंत्री देने वाली मालवा बेल्ट पिछड़ी 

Connect With Us : Twitter Facebook