प्रवीण वालिया, करनाल :

 Crime News Of karnal : जिला पुलिस करनाल की विभिन्न टीमों द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों से गांजा पत्ती, चूरा पोस्त, प्रतिबंधित नशीली गोलियां व नशीले गोलियों के चूर्ण सहित चार आरोपियों को काबू किया गया है। 14 अप्रैल को एएसआई सतीश कुमार थाना निसिंग की अध्यक्षता में टीम द्वारा आरोपी करनैल सिंह पुत्र फूला सिंह वासी करनाल को मैन रोड मंजुरा पर नाकाबंदी करके चूरा पोस्त बेचने का धंधा करने पर गिरफ्तार किया गया।

तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 520 चूरा पोस्त बरामद किया गया व आरोपी की एक्टिवा को कब्जा पुलिस में लिया गया। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना निसिंग में एनडीपीएस एक्ट की धारा 15 के तहत मामला दर्ज किया गया।

890 ग्राम गांजा फूल पत्ती बरामद की गई

दूसरे मामले में उप निरीक्षक सुभाष चंद एंटी नारकोटिक्स सैल की टीम द्वारा एक आरोपी सूरज कुमार पुत्र सुरेश कुमार से गांजा पत्ती बेचने का काम करने की विश्वसनीय सूचना पर गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से 890 ग्राम गांजा फूल पत्ती बरामद की गई। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना रामनगर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज किया गया।

पूछताछ में आरोपी द्वारा खुलासा किया गया कि वह गांजा पत्ती का नशा करने व बेचने का आदी है।आरोपी ने बताया कि उसने उपरोक्त गांजा पत्ती को दस हजार रुपये प्रति किलो के (Crime News Of karnal)  हिसाब से घरौंडा के एरिया से एक ट्रक ड्राइवर से खरीदा था। उपरोक्त दोनों आरोपियों को आज पेश अदालत किया गया।

एक अन्य मामले में एएसआई संदीप कुमार इंचार्ज पुलिस चौकी निलोखेडी की अध्यक्षता में टीम द्वारा दो आरोपियों नरेश व मांगेराम को नशीली गोलियां पीसकर चूर्ण बनाकर राजस्थान व मध्यप्रदेश ले जाकर पुडिया बनाकर मंहगे दामों पर बेचने की विश्वसनीय सूचना पर निलोखेडी रेलवे स्टेशन के पास से काबू किया गया।

45,500 प्रतिबंधित गोलियां बराम

आरोपियों के कब्जे से उनकी गाडी में से 56.500 किलोग्राम प्रतिबंधित नशीली दवाईयों का चूर्ण, 45,500 प्रतिबंधित गोलियां बरामद की गई और आरोपियों की गाडी को कब्जा पुलिस में लिया गया। इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ थाना बुटाना में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 25 के तहत मामला दर्ज किया गया।

आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह उक्त प्रतिबंधित चूर्ण व गोलियों कुरूक्षेत्र की एक जगह से लेकर आये थे।इन नशीले पदार्थों को आरोपियों द्वारा ट्रेन में ले जाकर राजस्थान व मध्यप्रदेश में सप्लाई करके आना था। नशीले पदार्थों की सप्लाई करने के लिये आरोपी अपना कमीशन लेते थे।

इन प्रतिबंधित नशीले पदार्थों को जांच के लिये एफएसएल में भेजा जाएगा। जांच में बाद जैसे ही इस संबंध में परिणाम प्राप्त होगा तो नियमानुसार आगे की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Also Read : दमदार कैमरा और परफॉर्मेंस वाले ये टॉप सबसे शानदार स्मार्टफोन , जानिए