Crime News in Sonipat क्लर्क लगाने के नाम पर पौने नौ लाख की ठगी

0
739
Crime News in Sonipat

आज समाज डिजिटल, सोनीपत:

Crime News in Sonipat : गांव बैंयापुर खुर्द के रहने वाले युवक को रेलवे में क्लर्क की नौकरी लगवाने के नाम पर 8 लाख 73 हजार रुपये ठगने का मामला सामने आया है। एसपी को शिकायत देने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर पीड़िता ने सीएम विंडो पर शिकायत दी। जिसके बाद अब सदर थाना में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दीपक ने सीएम विंडो पर दी शिकायत Crime News in Sonipat

गांव बैंयापुर खुर्द के रहने वाले दीपक ने सीएम विंडो पर शिकायत दी थी कि रेलवे में प्राइवेट तौर पर सफाई का काम करता है। उसके साथ ही यूपी के फिरोजाबाद तिलयानी का बबलू भी प्राइवेट सुपरवाइजर के तौर पर काम करता था। बबलू ने उसे कहा था कि वह उसकी रेलवे में उच्च अधिकारियों से जान-पहचान है। वह रेलवे में क्लर्क की नौकरी लगवा सकता है। इसके एवज में 10 लाख रुपये देने होंगे। उसने उसे कहा था कि अभी तो कोई भर्ती भी नहीं निकली है।

कही थी अधिकारी से मिलकर काम कराने की बात Crime News in Sonipat

उसने कहा था कि उच्च अधिकारियों से मिलकर वह काम करवा सकता है। जिससे वह उसके झांसे में आ गया। उसने आरोपी व उसके भाई विमल कुमार और पिता गया प्रसाद को मई, 2020 से किस्तों में 8 लाख 73 हजार रुपये दे दिए। साथ ही अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र के साथ ही आधार कार्ड व पेन कार्ड भी आरोपियों को दे रखें हैं। विमल कुमार व गया प्रसाद दो लाख रुपये मई माह के पहले सप्ताह में ही ले गए थे। उसके बाद किस्तों में राशि दी गई।

उसने अपने इंडियन व एचडीएफसी बैंक के खाते से 5 लाख 71 हजार रुपये व ओरियंटल बैंक खाते से एक लाख दो हजार रुपये दिए थे। बाद में जब उसका काम नहीं हुआ तो आरोपियों ने अपने मोबाइल नंबर बंद कर लिए और दिल्ली से गांव भाग गए। जब वह उनके गांव में पहुंचा तो उसे मारने की धमकी दी गई। उन्होंने कहा कि पैसा चुनाव लड़ने में खर्च हो गया। साथ ही कहीं शिकायत देने पर मारने की धमकी दी थी। सीएम विंडो पर शिकायत के बाद अब सदर थाना पुलिस ने अब धोखाधड़ी, अमानत में खयानत व जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Also Read: करनाल में शादी के पांच दिन बाद दुल्हन ने लगाया फंदा