Crime News in Rohtak नशा मुक्ति केंद्र संचालक के घर के बाहर हवाई फॉयर कर फैलाई दहशत, अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज

प्रवीन दतौड़ , सांपला :

Crime News in Rohtak : रोहतक के फैंडस कालोनी निवासी सुरेश के मकान के बाहर गत रात अज्ञात ने हवाई फायर कर दिया। पीडि़त रोहतक में ही नशा मुक्ति केंद्र संचालित करता है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची । पीडि़त के बयान पर आईएमटी थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। सुरेश ने बताया कि वह मुल रूप से दिल्ली के बक्करवाला गांव का रहने वाला है।

काफी समय से दिल्ली बाइपास के पास आईजी निवास के सामने अपने भाई कर्मवीर व सुदेश के साथ नशा मुक्ति केंद्र चला रहा है। गुरूवार रात करीब साढ़े 9 बजे उसके भाई कर्मवीर नेे उसको घर के बाहर अज्ञात द्वारा हवाई फॉयर करने की जानकारी दी। (Crime News in Rohtak) जानकारी मिलते ही वह मौके पर पहुंचा । लेकिन वहां कोई बदमाश नहीं दिखाई दिया । इसके बाद पुलिस भी मौके पर आ गई। अब पुििलस आसपास लगे सीसीटी के माध्यम से बदमाशों का पता लगाने का प्रयाास कर रही है।

चंद कदम की दूूरी पर आईजी निवास

जिले में बदमाशों के हौशले किस कदर आसमान पर इसका अंदाजा ताजा घटनाक्रम से सहज ही लगाया जा सकता है। फ्रैैंडस कालोनी व आईजी निवास के बीच चंद कदमों की ही दूरी है। हर समय दिल्ली बाइपास के आसपास पुलिस की मुस्तेदी देखी जा सकती है। (Crime News in Rohtak) इसके बावजूद भी बदमाश बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे जाते है।

Also Read : शेयर बाजार में मामूली बढ़त , सेंसेक्स 135 अंक की बढ़त में