Crime News In Karnal चाकू के बल पर डरा धमकाकर केंटर छीनने की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपी काबू

0
804
Crime News In Karnal

Crime News In Karnal चाकू के बल पर डरा धमकाकर केंटर छीनने की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपी काबू

प्रवीण वालिया, करनाल :

Crime News In Karnal : जिला पुलिस करनाल के थाना घरौंडा की पुलिस टीम ने चाकू के बल पर डरा धमकाकर व मारपीट करके एक केंटर चालक से उसका आईसर केंटर छीनने की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

मारपीट करके आरोपी मौका से फरार पर 

इस वारदात के संबंध में शिकायतकर्ता अमित कुमार महाराज पुत्र रामानंद महाराज निवासी सेक्टर-2, परतापुर मेरठ ने 31 जनवरी को करनाल पुलिस को एक शिकायत दी। (Crime News In Karnal) जिसमें उसने बताया कि वह पानीपत की एक ट्रांसपोर्ट कम्पनी में पिछले चार साल से बतौर ड्राईवर काम कर रहा है और उक्त कम्पनी में आईसर केंटर चलाने का काम करता है। उसने बताया कि वह 31.01.2022 को दोपहर के समय अपने केंटर को लोडिंग के लिये अलीपुर गांव की फैक्ट्री में लेकर जा रहा था, जैसे ही वह हरिसिंहपुरा चौक पर पंहुचा तो वंहा पर पहले से एक बाईक पर तीन अज्ञात लडके मौजूद थे।(Crime News In Karnal) जिन्होने उसके केंटर को रुकवाकर उसके केंटर की चाबी छीन ली और चाकू के बल पर डरा धमका कर व मारपीट करके उससे उसका केंटर छीनकर व एक आरोपी मोटरसाईकिल के साथ मौका से फरार हो गये।

पुलिस ने किया मामला दर्ज

इस संबंध में शिकायतकर्ता अमित कुमार उपरोक्त के ब्यान पर बाईक सवार तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना घरौंडा में धारा 379vi आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की आगामी तफ्तीश ए.एस.आई. विनोद कुमार थाना घरौंडा की अध्यक्षता में टीम को सौंपी गई।(Crime News In Karnal) पुलिस टीम ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिये।

पूछताछ में आरोपियों द्वारा खुलासा किया गया

31 जनवरी/01 फरवरी की रात्री को मामले में कार्यवाही करते हुये टीम द्वारा तीन आरोपियों का पीछा करते हुये तीनों आरोपियों अमन पुत्र रामपाल, विक्की पुत्र हरपाल व सचिन पुत्र तेजबीर को विश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर गांव बैबल जिला पानीपत के पास से छीने गये आईसर केंटर व वारदात में इस्तेमाल मोटरसाईकिल सहित काबू कर लिया गया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा खुलासा किया गया कि वह शराब का नशा करने के आदी हैं। उन्होने शराब पीने के लिये रूपए खत्म होने पर किसी को लूटने की योजना बनाई थी।

आरोपियों ने बताया कि उनके पास पहले से ही एक चाकू भी मौजूद था। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने पहले उक्त केंटर से अपनी बाईक टच होने की झूठी कहानी बनाकर उक्त केंटर को रूकवाया और केंटर के ड्राईवर के साथ मारपीट की व उससे उसका केंटर छीनकर मौका से फरार हो गये। आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल चाकू को भी बरामद किया गया है। जिसके बाद तीनों आरोपियों को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Also Read : Union Budget 2022 केंद्रीय बजट से जुड़े रोचक तथ्य