Crime News In Karnal हथियारों के बल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

0
824
Crime News In Karnal
Crime News In Karnal

Crime News In Karnal

प्रवीण वालिया, करनाल

Crime News In Karnal करनाल सीआईए वन इन्चार्ज निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह के नेतृत्व में कार्यरत सीआईए की टीम ने गाडी सवार के साथ मारपीट करके हथियार के बल पर लूट पाट करने वाले चार आरोपियो को गिरफ्तार करने मे कामयाबी हासिल की है। इस वारदात के सम्बन्ध में 11 जनवरी 2022 को थाना घरौण्डा में शिकायतकर्ता विश्वनाथ शर्मा पुत्र रामदत्त शर्मा निवासी कुरूक्षेत्र ने पुलिस को बताया कि 11 जनवरी को सुबह के करीब दो बजे जब वह व उसका ड्राईवर सुनील दिल्ली की तरफ से अपने घर जा रहे थे।

जब वह घरौण्डा पुल पर पहुचे तो एक XUV 500 गाडी ने उनकी गाडी क्रेटा मे पीछे से टक्कर मारी और उनकी गाडी के आगे अपनी गाडी को लगाकर गाडी क्रेटा को रूकवाया। (Crime News In Karnal ) जिसके बाद आरोपियों ने शिकायतकर्ता व उसके ड्राईवर सुनील के साथ मारपीट की और लोहे की राड से गाड़ी के शीशे तोडे और उनसे उनके नगदी व मोबाईल फोन छीनकर पुलिस को सूचना देने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौका से फरार हो गए ।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ किया मामला दर्ज Crime News In Karnal 

इस सम्बन्ध मे शिकायतकर्ता के ब्यान पर थाना घरौण्डा करनाल मे अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 379B,341,427,506 IPC & 25-54-59 ARMS ACT के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की आगामी तफतीश सीआईए वन करनाल की टीम को सौंपी गई। दौराने तफतीश 17 जनवरी को एएसआई राजबीर सिंह सीआईए वन करनाल की अध्यक्षता में टीम द्वारा चार आरोपियों गुरमेल निवासी कटीवाला थाना बरौटीवाल तहसील बदी जिला सोलन हिमाचल प्रदेश, अब्दुल निवासी टिब्बी बक्शीवाला थाना पिंजौर जिला पंचकुला तरूण निवासी असन्ध जिला करनाल, और रवि कुमार निवासी ब्राहम्णी वाला जिला कैथल को विशवसनीय साक्ष्यों के आधार पर सैक्टर 4 करनाल के एरिया से पंजाब से छिन्नी हुई गाडी महिन्द्रा XUV 500 सहित गिरफ्तार किया गया।(Crime News In Karnal)

इस  दौरान तफतीश जिला करनाल में स्थापित आई.सी.सी.सी. सैन्टर की आधुनिक तकनीकी द्वारा भी आरोपियों बारे विशवसनीय साक्ष्य प्राप्त हुए। जिसके कारण आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी सम्भव हो सकी। इस दौरान ,रिमाण्ड आरोपियो से गहनता से पुछताछ की जाएगी व वारदात में संलिप्त अन्य आरोपियों का पता लगाकर उन्हे गिरफ्तार किया जाएगा।

Also Read : आशा गोयल बनी जेसीआई प्रधान Oath Taking Ceremony Held