Crime News In Ambala नौ साल पुराने ट्यूशन टीचर पर चाकू से वार, दिव्यांग भी घायल

0
769

Crime News In Ambala नौ साल पुराने ट्यूशन टीचर पर चाकू से वार, दिव्यांग भी घायल

आज समाज डिजिटल, अंबाला:

Crime News In Ambala : छावनी के पंजाबी मोहल्ले में नौ साल पहले ट्यूशन पढ़ने वाले युवक ने अपनी टीचर पर चाकू से हमलाकर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। इस हमले में बीच-बचाव करने आए महिला के दिव्यांग पति भी घायल हो गया।

हमलावर को पहले चाय-नाश्ता कराया

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना छावनी के पंजाबी मोहल्ले में हुई।(Crime News In Ambala) नौ साल पढ़ाने वाले दिव्यांग विनय मेहता और उनकी पत्नी को 9 साल पूर्व ट्यूशन पढ़ने वाले एक छात्र ने चाकुओं से गोदकर बुरी तरह घायल कर दिया। इसके बाद युवक बाहर से ताला लगाकर फरार हो गया। सूत्रों का कहना है कि देरशाम नौ साल पहले ट्यूशन पढ़ने वाला एक छात्र आया। इसे दंपति ने चाय भी पिलाई। वह इस परिवार से घुलमिल कर देर तक बात करता रहा। कुछ देरबाद महिला टीचर के बाजार से आने के बाद जब उक्त युवक को बाहर छोड़ने गई तो उसने महिला पर अचानक हमला कर दिया।

दोनों को बांधकर आंखों में मिर्ची झोंकी

जिस पर टीचर भाग कर कमरे में आ गई। युवक ने उन दोनों को कमरे के अंदर बांध दिया और उनकी आंखों में मिर्ची पावडर डाल कर रसोई से चाकू ले आया। (Crime News In Ambala ) उन पर कई वार किए। इसमें पति-पत्नी घायल हो गए। युवक ने महिला के पहने सोने के जेवरात और घर में रखी नकदी ली और बाहर का ताला लगाकर फरार हो गया। किसी तरह घायल दंपत्ति ने पड़ोसियों को फोन करके घटना की जानकारी दी और पड़ोसियों ने उन्हें अंबाला कैंट के सिविल हॉस्पिटल में पहुंचाय। जहां उनका इलाज चल रहा है।

मौके का मुआयना और जुटाए सुबूत

अंबाला सदर थाना प्रभारी दलबल ने मौके का मुआयना किया। सुबह अंबाला के ट्रेनी एडिशनल एसपी मयंक मिश्रा सहित फॉरेंसिक टीम ने भी मौके का मुआयना किया (Crime News In Ambala )और कुछ सुबूत जुटाए। मौके पर मौजूद अंबाला कैंट सदर थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें कल देर रात सूचना मिली तो वे दलबल सहित मौके पर आए और आज सुबह पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया और वहीं मौके पर मौजूद फॉरेंसिक टीम ने भी इस बात के साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं।

छावनी के चंद्रपुरी का था हमलावर युवक

एसएचओ का कहना है कि यह हमलावर युवक अम्बाला के चंद्रपुरी का रहने वाला है और यूपी के मेरठ में नौकरी कर रहा है। लेकिन यह युवक पहले भी इनके घर आता जाता रहा है।(Crime News In Ambala ) इनकी आपस में अच्छी जान पहचान है। एसएचओ की मानें तो 9 साल पहले यह युवक इनके पास ट्यूशन भी पढ़ता रहा है। जिसके बाद यह कल शाम इनके घर आया। वह इनसे घुल मिल गया और टीचर दम्पति से एक लाख रुपये की मांग की।

Read Also : Bappi Lahiri Passes Away : जानिए बप्पी लहरी के जीवन से जुड़ी अनसुनी बातें

Connect With Us : Twitter Facebook