Crime News Ambala: मिशन अस्पताल में चली गोलियां, एक गंभीर

0
981
Crime News Ambala

आज समाज डिजिटल, अंबाला:

Crime News Ambala: अंबाला शहर मिशन अस्पताल में दो लोगों के बीच झगड़े के बाद गोलियां चल गर्इं। इस कारण एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे शहर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। सूचना मिलने के बाद अंबाला के एसपी और आईजी मौके पर पहुंचे।

Crime News Ambala

प्राथमिक जांच में सामने आया कि अंबाला कैंट के बंटी कौशल और अमन मिशन अस्पताल के आईसीयू में किसी से मिलने आए थे। इसी बात किसी बात पर उनमें झगड़ा हो गया। इस कारण बंटी कौशल ने अमन पर गोलियां चलार्इं। सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर दिया है। इस दौरान आईसीयू में भी एक गोली चलाई गई है, लेकिन वह फर्श पर लगी थी।

Read Also: Maharishi Valmiki Sanskrit University: महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय से विद्यार्थियों को रूचि अनुसार अपनी प्रतिभाएं निखारने का मिलेगा मौका

Crime News Ambala

कहा-सुनी के बाद बढ़ी बात: एएसपी Crime News Ambala

Crime News Ambala

अंबाला की एएसपी पूजा डाबला के अनुसार बंटी कौशल और अमन के बीच बाहर आते समय किसी बात पर आपस में कहासुनी हो गई। बंटी कौशल ने अमन पर गोलियां चला दीं। इस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की पूरी तस्वीरें सीसीटीवी की फुटेज में कैद हो गई हैं। मामले की जांच की जा रही है और टीमों का गठन कर दिया गया है, जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

Read Also:नहीं होंने देगें पुराने वाहनों को जब्त आंदोलन झेलने को तैयार रहे प्रदेश सरकार Seized Movement Of Vehicles

डर गया हे अस्पताल का स्टाफ: सादिक Crime News Ambala

Crime News Ambala

मिशन अस्पताल के डायरेक्टर सुनील सादिक ने बताया कि  मिशन अस्पताल में दो युवकों के बीच आपसी झगड़ा हो गया है। इसके कारण दोनों के बीच गोलियां चली है। जिसमें एक युवक घायल हुआ था, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद सिविल अस्पताल भेज दिया गया है।

Also Read : हरियाणा ने एक अनूठा ‘पदमा’ कार्यक्रम किया शुरू Padma Program

आईसीयू में गोली चली है, लेकिन वह फर्श पर चली है। क्योंकि लोगों ने आईसीयू को अंदर से बंद कर लिया था। इसमें किसी अन्य को कोई नुकसान नही हुआ है। यह सही है कि इस वारदात के बाद स्टाफ डर गया है।

Connect With Us : Twitter Facebook