नई दिल्ली:
भलस्वा डेयरी में विजय सेल्स के गोदाम में हुई चोरी के मामले में क्राइम ब्रांच ने तीन लोगों को पकड़ा है, उनमें एक आरोपित नाबालिग है। आरोपितों की पहचान निखिल उर्फ मोहित और मुकेश उर्फ राहुल के तौर पर हुई। उनकी निशानदेही पर सात एसी, फ्रिज और टेंपो बरामद हुआ है। डीसीपी अमित गोयल के मुताबिक, 11 जून को विजय सेल्स के मैनेजर राजेंद्र की शिकायत पर भलस्वा डेयरी थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया था। छह और आठ जून की सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच करने पर पता चला कि गोदाम से टेंपो में नाबालिग चालक सात एसी और अन्य सामान लेकर गया है।
टेक्निकल और मैनुअल तरीके से आरोपित के बारे में जुटाई जानकारी
इंस्पेक्टर नरेश सोलंकी की टीम ने टेक्निकल और मैनुअल तरीके से जांच में आरोपित के बारे में जानकारी जुटाई और यूपी के अलीगढ़ में छापा मारकर निखिल को पकड़ लिया। उसके पास से टेंपो बरामद हुआ। निखिल ने पूछताछ में मुकुंदपुर निवासी नाबालिग को साथ लेकर गोदाम से चोरी करने की बात स्वीकार की। आरोपित ने बताया कुछ सामान वे मुकुंदपुर के ही रहने वाले मुकेश को बेच चुके हैं। पुलिस ने निखिल की निशानदेही पर उसके किराए के घर से दो एसी और एक फ्रिज बरामद किया। मुकेश के पास से पांच एसी जब्त किए गए। निखिल दसवीं तक पढ़ा है। करीब चार-पांच साल पहले वह काम की तलाश में दिल्ली आया और यहां आजादपुर मंडी में वाहन चालक के तौर पर काम करने लगा। दो-तीन महीने पहले वह नाबालिग से मिला। नाबालिग विजय सेल्स का ट्रांसपोर्ट वाहन चलाता है। उसका काम गोदाम से सामान की डिलीवरी करने का था। आरोपित को रुपयों की जरूरत थी, ऐसे में उसने नाबालिग के साथ मिलकर मुकुंदपुर स्थित विजय सेल्स के गोदाम से सामान चोरी करने की योजना बनाई। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है|
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत